सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक ही हफ्ते में रेप का दूसरा मामला सामने आया है. बद्दी में एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती ने बद्दी महिला थाना में उसके साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दी है.
महिला ने थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि 30 जुलाई 2019 को वह कंपनी से काम करके वापस अपने घर आ रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचा गया. जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा बंद करने की कोशिश की आरोपी दरवाजे को धक्का मारकर अंदर घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला थाने में पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है.