ETV Bharat / state

सोलन में 54 स्कूल भवनों की हालत जर्जर, शिक्षा निदेशालय से मरम्मत के लिए मांगा फंड - Nalagarh

उच्च शिक्षा के अंतगर्त 36 और प्रारभिंक शिक्षा के अंर्तगत आने वाले 18 स्कूल भवनों की हालत जर्जर है. 2015-16 की इंस्पेकशन के आधार पर रिपोर्ट भी बनाई गई थी. अधिकांश स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत कार्य होने कि जरूरत हैं.

सोलन जिला के 54 स्कूल भवनों की जर्जर हालत के दृशय
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:21 AM IST

सोलन:- जिला में शिक्षा विभाग के 54 स्कूल भवनों की हालत जर्जर है. इसमें उच्च शिक्षा के अंतगर्त 36 स्कूल है जिसमें 27 सीनियर सेकेंडरी और नौ हाई स्कूल शामिल हैं.

उच्च शिक्षा
सोलन जिला के 54 स्कूल भवनों की जर्जर हालत के दृशय
प्रारभिंक शिक्षा विभाग के अंर्तगत आने वाले 18 प्राथमिक व मिडल स्कूल भवनों में मरम्मत और नालागढ़ के दो स्कूलों मे डिस्मेंटल का कार्य होना है. इन स्कूलों में रिपेयरिंग व मेंटिनेंस के लिए शिक्षा निदेशालय से फंड कि मांग भी की गई है.
उच्च शिक्षा
स्कूल भवनों की टुटी दीवारें

उच्च शिक्षा के अंर्तगत आने वाले 27 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व नौ हाई स्कूलों के भवनों में मरम्मत व कुछ डिस्मेंटल का कार्य होना है. जिसमें से 12 के करीब स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत का कार्य चल रहा है और 15 सीसे स्कूल व नौ हाई स्कूलों की इंस्पेकशन हुई थी जिसके आधार पर 2015-16 में रिपोर्ट भी बनाई गई थी.

उच्च शिक्षा
सीनियर सेकेंडरी स्कूल

इनमें से अधिकांश स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत का कार्य शुरू करने का लिए जल्द ही इंस्पेकशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. स्कूल भवन के जिन कमरों को अनसेफ बताया गया हैं उनमें बच्चों का क्लासें नही लग रही है.

ये भी पढ़े: एक दिवसीय दौरे पर विधायक जिया लाल, करोड़ों की लागत से बनने वाले भवनों का किया शिलान्यास

सोलन:- जिला में शिक्षा विभाग के 54 स्कूल भवनों की हालत जर्जर है. इसमें उच्च शिक्षा के अंतगर्त 36 स्कूल है जिसमें 27 सीनियर सेकेंडरी और नौ हाई स्कूल शामिल हैं.

उच्च शिक्षा
सोलन जिला के 54 स्कूल भवनों की जर्जर हालत के दृशय
प्रारभिंक शिक्षा विभाग के अंर्तगत आने वाले 18 प्राथमिक व मिडल स्कूल भवनों में मरम्मत और नालागढ़ के दो स्कूलों मे डिस्मेंटल का कार्य होना है. इन स्कूलों में रिपेयरिंग व मेंटिनेंस के लिए शिक्षा निदेशालय से फंड कि मांग भी की गई है.
उच्च शिक्षा
स्कूल भवनों की टुटी दीवारें

उच्च शिक्षा के अंर्तगत आने वाले 27 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व नौ हाई स्कूलों के भवनों में मरम्मत व कुछ डिस्मेंटल का कार्य होना है. जिसमें से 12 के करीब स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत का कार्य चल रहा है और 15 सीसे स्कूल व नौ हाई स्कूलों की इंस्पेकशन हुई थी जिसके आधार पर 2015-16 में रिपोर्ट भी बनाई गई थी.

उच्च शिक्षा
सीनियर सेकेंडरी स्कूल

इनमें से अधिकांश स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत का कार्य शुरू करने का लिए जल्द ही इंस्पेकशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. स्कूल भवन के जिन कमरों को अनसेफ बताया गया हैं उनमें बच्चों का क्लासें नही लग रही है.

ये भी पढ़े: एक दिवसीय दौरे पर विधायक जिया लाल, करोड़ों की लागत से बनने वाले भवनों का किया शिलान्यास

Intro:सोलन जिला में 36 सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूल जबकि 18 मिडल व प्राथमिक स्कूलों के भवनों की जर्जर हालत,

:- मेंटेनेंस व रखरखाव के लिए नही आ रहा है पर्याप्त धन


सोलन जिला में शिक्षा विभाग के 54 स्कूलों के भवन जर्जर हालत में है। इनभवनों के कमरों व अन्य की मरम्मत व डिस्मेंटल के लिए प्रकिया चलाई हुई है। उच्च शिक्षा के अंतगर्त आने 36 स्कूलों के कमरों में मरम्मत व डिस्मेंटल होने है। इसमें 27 सीनियर सेकेंडरी है और नौ के करीब हाई स्कूल शामिल है।

वहीं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत भी नालागढ़ उपमंडल में दाेस्कूलों में भवन के कुछ हिस्से डिस्मेंटल होने है 18 के करीब मिडल व प्राथमिक स्कूलों में मरम्मत व रखरखाव होना है। इसके लिए निदेशालय को बजट के लिए भी मांग की गई है। हालांकि स्कूलों के डिस्मेंटल होने वाले कमरों
में बच्चों की क्लासें नही लग रही है। लेकिन स्कूल भवनों के कमरों की हालत सुधरने की प्रक्रिया में ही कई साल लग जाते है।Body:उच्च शिक्षा के अंर्तगत आने वाले 27 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व नौ हाई स्कूलों के भवनों में मरम्मत व कुछ डिस्मेंटल होने है। 12 के करीब सीसे स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत का कार्य चल भी रहा है। इसके अलावा 15
सीसे स्कूल व नौ हाई स्कूलों की इंस्पेकशन होनी है जिसके आधार पर रिपोर्ट बनेंगी। स्कूल भवन के जो कमरे अनसेफ किए गए उनमें क्लासें नही लग रही है।
- योगेंद्र मखैक, उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन।

प्रारभिंक शिक्षा विभाग के अंर्तगत आने वाले 18 प्राथमिक व मिडल स्कूल के भवनों की मरम्मत होनी है। इसके अलावा नालागढ़ में एक दो केस डिस्मेंटल
होने के है जिसकी रिपोर्ट बनाई जानी है। स्कूलों में रिपेयरिंग व मेंटिनेंस हेतु बजट के लिए शिक्षा निदेशालय से फंड की मांग की गई है।
- चंद्रमोहन, डीप्टी डीईओ एलीमेंट्री एजुकेशन सोलन।Conclusion:उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में 36 सीसे व हाईस्कूल ऐसे है जिनमें कुछ के भवन डिस्मेंटल होने है जबकि कुछ में मरम्मत की जानी है। 2015-16 में रिपोर्ट बनाई गई थी जिसमें सीसे स्कूल बखालग,
देवठी, मांगू, औच्छघाट, बरोटीवाला, चमधार, दाड़लाघाट, दानोघाट, जोघों,कलहोग व कोटी 12 स्कूल है जिनमें भवनों के कुछ हिस्से डिस्मेंटल होने थे।
इनमें अधिकांश के मरम्मत व डिस्मेंटल की प्रोसेस चल रही है। बीते तीन वर्षों सीसे स्कूल डूमैहर (कंडाघाट), धायला, चायल, कोठों व गौडा जबकि हाई स्कूल भैगडी, सनावर व दंघील में भी डिस्मेंटल व मरम्मत के लिए इंस्पेक्शन
होनी है। इसके अलावा सीसे स्कूल लगदाघाट, पांजल, सीसे छात्र स्कूल कुनिहार, पटटा बरौरी, नंड, सीसे छात्रा स्कूल सोलन, भोजनगर, भाटियां व बुघार , जाडली, शेरा, सुरजपुर व मनलोग कलां में इंस्पेकशन के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू होनी है

वहीं प्रारंभिक शिक्षाविभाग के अंर्तगत 18 मिडल व प्राथमिक स्कूलों में मरम्मत होनी है। उच्च व
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर निदेशालय भेजी गई है।

फोटो:-सोलन जिला के स्कूल जिनकी हालत खराब है और मेंटेनेंस होनी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.