सोलन: प्रदेश भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोलन जिला में 5 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, इसके साथ ही अब सोलन जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 9 रह गई है. सोलन जिला में अब तक कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 29 लोग ठीक हो चुके हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला सोलन में 5 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, दिल्ली से लौटे अर्की के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसे आज ईएसआई काठा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति हाल ही में दिल्ली के गाजियाबाद से लौटा है. वहीं, सोलन जिला के दालड़ाघाट उपमंडल में कोरोना वायरस का यह मामला पाया गया है. उन्होंने बताया कि युवक घर में ही होम क्वारंटाइन था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक के परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और जांच में युवक की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है.
बता दें कि गुरुवार को 6 रिपीट सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 5 नेगेटिव हो चुके हैं. वहीं, ईएसआई काठा से आईजीएमसी शिफ्ट किए गए दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिला में अबतक कुल मामले 38 मामले सामने आ चुके हैं,जिनमे से 29 लोग ठीक हो चुके है. वहीं 9 कोरोना के मामले अभी भी उपचाराधीन हैं.
ये भी पढ़ें: शिक्षिका खुदकुशी मामले में नया मोड़, पोस्टमार्टम के दौरान कपड़े से मिला सुसाइड नोट