सोलन: कोरोना संकट के बीच लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन आखिरकार हिमाचल पहुंच चुकी है. बीती शाम करीब सात बजे कोविड वैक्सीन शिमला पहुंची. जहां से वैक्सीन को प्रदेश के सभी केंद्रों में भेजा गया. सोलन में भी कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप बीती रात को पहुंची हैं. सोलन में कोविड-19 की पहली खेप के रूप में करीब 4,300 डोज पहुंचे हैं.
16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि बीती रात कोरोना वैक्सीन की पहली खेप के रूप में सोलन जिला को 4300 डोज मिले हैं, जोकि जिला के 4,000 फ्रंट लाइन वर्कस को लगाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि कल यानी 16 जनवरी को सोलन क्षेत्रीय अस्पताल और एमएमयू सोलन में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. वहीं, सोमवार से जिला के 25 अन्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि आज जिला के कुछ केंद्रों पर वैक्सीनेशन रवाना कर दी गई है,वहीं बाकी केंद्रों पर कल तक वेक्सिनेशन रवाना कर दी जाएगी.
टीकाकरण के 42 दिन तक रखना होगा इस चीज का ख्याल
सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि 16 जनवरी को जिला के डॉक्टर, नर्सों, सफाई कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों को टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा. जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा. वहीं, साथ ही साथ मास्क पहन कर रखना होगा ताकि किसी प्रकार के संक्रमण के चपेट में उक्त व्यक्ति न आएं.
पढ़ें: कुमाऊं रेजिमेंट के 149 जवान देश सेवा को तैयार, सुबाथू में पूरी की कड़ी ट्रेनिंग