सोलन: औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी झार माजरी गोल मार्केट में चोरों ने मोबाइल दुकान की दीवार तोड़कर मोबाइल व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस दुकान में पिछले 5 महीने में ये तीसरी चोरी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.
दुकान मालिक बालकृष्ण अग्रवाल ने बताया कि 7 नवंबर को चोरों ने दुकान के पीछे लगी खिड़की की ग्रिल को तोड़कर 4 लाख की नकदी सहित ई मोबाइल पर हाथ साफ किया था. इसके बाद 13 नवंबर को फिर चोरों ने दुकान में सेंधमारी की. उन्होंने बताया कि लगातार दो चोरियां होने के बाद दुकान के पीछे लगी ग्रिल को ठीक करवाया गया, लेकिन बीती रात फिर चोरों ने ग्रिल तोड़ने का प्रयास किया, जब ग्रिल नहीं टूटा तो चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में घुसकर मोबाइल चार्जर, पेन ड्राइव और सात हजार नकदी पर हाथ साफ किया.
एएसपी बद्दी नरेश शर्मा ने बताया कि पिछली चोरी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने चोरी का मोबाइल प्रयोग किया था, उससे भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम भी जांच के लिए बुलाया गया है.