सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है. इसके साथ ही एक्टिव केस भी कम हुए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग ने भले ही राहत की सांस ली है, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार हिमाचल में बढ़ता जा रहा है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 20,580 पहुंच चुका है. वहीं, 18,617 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. 251 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सोलन में डेथ रेट 1.2 प्रतिशत है, लेकिन मरीजों की मौत अभी भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.
समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे मरीज
मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि सोलन में अभी भी 1712 एक्टिव केस हैं. 1520 लोग घरों में ही आइसोलेट हैं. कोरोना संक्रमित होने पर लोग घरों में ही आइसोलेट हो रहे हैं. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. यहीं कारण है कि लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी होम आइसोलेट मरीजों को डॉक्टरों की ओर से हिदायत दी जाती है तो उसका पालन करें और अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज करवाएं ताकि रिकवरी दर को सुधारा जा सके. इलाज करवाने में ना देरी करें और ना ही लापरवाही.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती
ये भी पढ़ें: मरीज को मिला जीवनदान, IGMC में बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन