पांवटा साहिब: शिवपुर में मंगलवार देर शाम को खालसा यूथ ने कई गांवों के युवाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में 14 गांव के युवा मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं ने ट्रकों में हो रही ओवरलोडिंग को रोकने के लिए पुलिस के साथ काम करने पर बात की गई.
दरअसल हाल ही में क्रेशर से आ रहे टिप्पर ने माइनिंग गार्ड को कुचल दिया था. इससे गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद युवक के परिजनों ने करीब 8 घंटे तक हंगामा किया. इस पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने टिप्पर के चलने का समय बदलने का आश्वासन दिया था, जिसके 8 दिनों बाद ही टिप्पर फिर से चलना शुरू हो गए हैं.
गिरीपार के युवा मंच के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने सभी युवाओं को बताया कि लाल टोपी या हरी टोपी में कोई भेदभाव नहीं रखना है. नेताओं से काम करवाने हैं. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को बंद करने के लिए युवा एकजुट होकर पुलिस के साथ ट्रकों के लोडिंग दस्तावेज चेक करेगा. साथ ही सड़कों पर वाहनों की ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी, ताकि ऐसे वाहन चालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.
अनिल ठाकुर ने कहा कि सड़कों की दयनीय हालत है. इस पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में युवाओं को आगे आना चाहिए. अपने विकास खंड विकास करने के लिए युवा प्रशासन और नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा. उन्होंने बताया कि पुरुवाला और आसपास के क्रेशरों में अवैध वसूली की जा रही है, जिससे प्रशासन और नेताओं के जेब भरे जा रहे हैं. इसलिए अब युवा चुप नहीं बैठेगा और आगे आकर काम करेगा.
स्थानीय निवासी अमरीक सिंह ने कहा कि अवैध रूप से स्टोन क्रेशर के ट्रक चल रहे हैं. इसलिए ओवरलोडिंग और बिना डॉक्यूमेंट्स के आ रही गाड़ियों को कानून के दायरे में रहकर इनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.
कुल मिलाकर सड़कों की दयनीय हालत और हादसों पर लगाम लगाने के लिए युवा अब एकजुट होकर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे, ताकि आने वाले समय हादसे और ओवरलोडिंग पर लगाम लग सके.
ये भी पढ़ें: काजा में होने वाले जनमंच को लेकर बैठक, सभी विभागों को दिए गए ये निर्देश