पांवटा साहिब: प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. स्कूल या कॉलेज के बच्चों की फीस माफ ना करना सरकार का फैसला जायज नहीं माना जा सकता. मनीष ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि अवाम को राहत देने के लिए बिजली, पानी के बिल माफ किये किए जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके.
मनीष ठाकुर ने यह बात ईटीवी भारत से बात करते हुए कही. ठाकुर ने कहा प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता है. लिहाजा इसके लिए 90 प्रतिशत उद्योगों को खोल देना चाहिए. जिससे सभी को फायदा होगा. यह समय राजनीति का नहींमनीष ठाकुर ने बताया कि आज का दौर राजनीति करने का दौर नहीं है. इंसान और इंसानियत को बचाने का दौर है.
मनीष ठाकुर ने बताया कि युकां ने पूरे हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभाओं में 5 लाख से अधिक मास्क वितरण किए हैं. लॉकडाउन के चलते कई दिहाड़ीदार मजदूर जो रोजाना कमा कर भोजन करते थे, उनके लिए राशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. युवा कांग्रेस ने ऊना से प्रवासी मजदूरों को चार बसों के जरिए उत्तर प्रदेश और बिहार उनके घऱ पहुंचाया. प्रदेश के जिलों में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जहां मौका मिल रहा वहां अपना फर्ज निभा र रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ETV भारत की मुहिम लाई रंग, सार्थक की मदद के लिए सामने आए नाटी किंग कुलदीप शर्मा व मैराथन धावक सुनील