पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में महिलाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. जिला सिरमौर के पांवटा में महिला समूह अब तक 26 हजार लोगों को मास्क बांट चुकी हैं. महिलाएं घर-घर में मास्क बांटने के बाद अब पांवटा बाजार में लोगों को मास्क बांटकर कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं.
महिलाएं बाजार में पुलिस, सफाई कर्मचारियों, फल एवं सब्जी विक्रेताओं को मास्क बांट रही हैं. ये महिलाएं अपने पैसों से कपड़े खरीदकर घर पर हाथों से मास्क तैयार कर निशुल्क लोगों को बांट रही हैं.
महिला मंडल पांवटा से जुड़ी शिवानी वर्मा ने बताया कि 26 हजार से अधिक मास्क अभी तक निशुल्क में लोगों को बांटे जा चुके हैं. जब तक पूरे पांवटा शहर में सभी लोगों तक कपड़ों से बने हुए मास्क नहीं पहुंच जाते तब तक ये महाअभियान जारी रहेगा. इस महामारी में बुजुर्ग डर के साये में जी रहे हैं, इसलिए सबसे ज्यादा ध्यान बुजुर्गों का रखा जा रहा है.
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान ने बताया कि महिलाएं घर का काम पूरा करने के बाद बाकी समय मास्क बनाने में लगा रही हैं, जितने भी अभी तक मास्क बनाए गए हैं पहले आसपास के वार्ड के लोगों को बांटे गए हैं. अब महिलाओं ने गरीब तबके के लोगों के लिए मास्क बनाना शुरू किया है.
घर संभालने के बाद भी महिलाएं इस महामारी के खिलाफ जंग के मैदान में कूद गई हैं. ये काबिल ए तारीफ है. मिलजुलकर साथ चलने और छोटे-छोटे प्रयासों से ये कोरोना वायरस को हराया जा सकता है.