सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में एक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. जो अपने एक रिश्तेदार के घर मृत्यु होने पर शोक व्यक्त करने जा रहे थे, इसी बीच हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: दरअसल, सिरमौर के शिलाई उपमंडल के तहत रोनहाट क्षेत्र के जुनेली में हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, कार (HP 08A 5405) जुनेली में सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में नरिया राम (55 वर्ष), विमला देवी (46 वर्ष), दुर्मा देवी (58 वर्ष) और मनीषा (28 वर्ष) की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी भेज दिया है. वहीं, हादसे में कार ड्राइवर संतोष कुमार (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
हादसे के कारणों की की हो रही है जांच: डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पांचों लोग अपने गांव पुजारली से गांव पनोग (रोनहाट) में अपने एक रिश्तेदार के घर मृत्यु होने पर शोक व्यक्त करने आ रहे थे. इसी बीच कार हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला: सील्ड रोड पर कार ने व्यक्ति को कुचला, बेकाबू गाड़ी की ब्रेक हुई फेल, व्यक्ति ने मौके पर ही तोड़ा दम