ETV Bharat / state

नाहन में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया हुनर, दो दिवसीय कला प्रदर्शनी आयोजित - Aastha Special School children exhibition

नाहन में दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली को लेकर तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इनके विक्रय से होने वाली आय भी इन्हीं दिव्यांग बच्चों के कल्याण पर खर्च की जाएगी. इस कला प्रदर्शनी से जहां इन बच्चों का हौंसला बढ़ेगा, वहीं इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच भी मिल रहा है.

Aastha Special School Art Exhibition
नाहन में कला प्रदर्शनी
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:42 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली को लेकर तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद जैसे रंगीन मोमबती, दीपक, ग्रीटिंग कार्ड, शोपीस आदि प्रदर्शित किए गए हैं.

इनके विक्रय से होने वाली आय भी इन्हीं दिव्यांग बच्चों के कल्याण पर खर्च की जाएगी. इस कला प्रदर्शनी से जहां इन बच्चों का हौंसला बढ़ेगा, वहीं इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच भी मिल रहा है. लोग भी स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं और खरीददारी कर दिव्यांग बच्चों का हौंसला भी बढ़ा रहे हैं.

स्कूल प्रदर्शनी प्रभारी मेघा ने बताया कि इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के समान अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में इन बच्चों की सहायता से बनाए गए अनेक उत्पाद रखे गए हैं.

आस्था स्कूल की स्पेशल एजुकेटर मीनाक्षी ने बताया कि स्कूल में दिव्यांग बच्चों को वोकेशनल शिक्षा भी दी जाती है, ताकि ये लोग अपना खुद का रोजगार कमाकर आत्मनिर्भर बन सके. यहां पर लगाई गई प्रदर्शनी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित की गई है.

गौरतलब है कि आस्था स्पेशल स्कूल दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहा है और यह प्रदर्शनी भी इसी कड़ी में आयोजित की गई है, जिसमें दिव्यांग बच्चों का हुनर देखते ही बन रहा है.

वीडियो

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली को लेकर तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद जैसे रंगीन मोमबती, दीपक, ग्रीटिंग कार्ड, शोपीस आदि प्रदर्शित किए गए हैं.

इनके विक्रय से होने वाली आय भी इन्हीं दिव्यांग बच्चों के कल्याण पर खर्च की जाएगी. इस कला प्रदर्शनी से जहां इन बच्चों का हौंसला बढ़ेगा, वहीं इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच भी मिल रहा है. लोग भी स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं और खरीददारी कर दिव्यांग बच्चों का हौंसला भी बढ़ा रहे हैं.

स्कूल प्रदर्शनी प्रभारी मेघा ने बताया कि इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के समान अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में इन बच्चों की सहायता से बनाए गए अनेक उत्पाद रखे गए हैं.

आस्था स्कूल की स्पेशल एजुकेटर मीनाक्षी ने बताया कि स्कूल में दिव्यांग बच्चों को वोकेशनल शिक्षा भी दी जाती है, ताकि ये लोग अपना खुद का रोजगार कमाकर आत्मनिर्भर बन सके. यहां पर लगाई गई प्रदर्शनी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित की गई है.

गौरतलब है कि आस्था स्पेशल स्कूल दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहा है और यह प्रदर्शनी भी इसी कड़ी में आयोजित की गई है, जिसमें दिव्यांग बच्चों का हुनर देखते ही बन रहा है.

वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.