ETV Bharat / state

NH बंद होने से मरीज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एंबुलेंस को 15 किलोमीटर एक्स्ट्रा चलना पड़ा - heavy landslide

भारी भूस्खलन के कारण फोरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने किलोड पुल पर एंगल लगाकर सड़क को बंद किया. 108 एंबुलेंस के चालक को 15 किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ा.

108 एंबुलेंस को 15 किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ा
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 11:23 PM IST

पांवटा साहिब: एक और कुदरत का कहर तो दूसरी और प्रशासन की बड़ी लापरवाही पीड़ा से तड़प रहे मरीज पर भारी पड़ी. शिलाई क्षेत्र के सतौन कच्ची ढांक पर भारी भूस्खलन होने के कारण फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने किलोड पुल बड़ी गाड़ियों के लिए बंद कर दिया है. इस वजह से 108 एंबुलेंस के चालक को 15 किलोमीटर के आसपास ज्यादा चलना पड़ा.

नेशनल हाईवे सड़क पिछले 48 घंटे से बिल्कुल बंद है जिस रास्ते 108 मरीज को पीड़ित व्यक्ति को पांवटा पहुंचा रही थी, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने किलोड पूल के ऊपर लोहे का एंगल लगा कर बंद कर दिया था. ऐसे में 108 के पायलट को मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए उत्तराखंड के विकास नगर होते हुए 15 किलोमीटर से अधिक रास्ता पार करना पड़ा

उतराखंड फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने कहा कि यह मार्ग हिमाचल फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने बंद किया है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग से 108 ऐबुंलेस भी नहीं निकल पा रही है और विकासनगर से गाड़ियों को कम से कम10-15 किलोमीटर का अधिक सफर पड़ता है.

बता दें कि पिछले 48 घंटे से नेशनल हाईवे बिल्कुल बंद है और जिस रास्ते से 108 पीड़ित मरीज को पांवटा पहुंचा रही थी. उस मार्ग के पुल को विभाग के अधिकारियों ने लोहे का एंगल लगा कर बंद किया हुआ था. जिससे 108 एंबुलेंस के चालक को उत्तराखंड के विकास नगर से होते हुए 15 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: चंबा में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 25 चालान काटे

पांवटा साहिब: एक और कुदरत का कहर तो दूसरी और प्रशासन की बड़ी लापरवाही पीड़ा से तड़प रहे मरीज पर भारी पड़ी. शिलाई क्षेत्र के सतौन कच्ची ढांक पर भारी भूस्खलन होने के कारण फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने किलोड पुल बड़ी गाड़ियों के लिए बंद कर दिया है. इस वजह से 108 एंबुलेंस के चालक को 15 किलोमीटर के आसपास ज्यादा चलना पड़ा.

नेशनल हाईवे सड़क पिछले 48 घंटे से बिल्कुल बंद है जिस रास्ते 108 मरीज को पीड़ित व्यक्ति को पांवटा पहुंचा रही थी, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने किलोड पूल के ऊपर लोहे का एंगल लगा कर बंद कर दिया था. ऐसे में 108 के पायलट को मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए उत्तराखंड के विकास नगर होते हुए 15 किलोमीटर से अधिक रास्ता पार करना पड़ा

उतराखंड फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने कहा कि यह मार्ग हिमाचल फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने बंद किया है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग से 108 ऐबुंलेस भी नहीं निकल पा रही है और विकासनगर से गाड़ियों को कम से कम10-15 किलोमीटर का अधिक सफर पड़ता है.

बता दें कि पिछले 48 घंटे से नेशनल हाईवे बिल्कुल बंद है और जिस रास्ते से 108 पीड़ित मरीज को पांवटा पहुंचा रही थी. उस मार्ग के पुल को विभाग के अधिकारियों ने लोहे का एंगल लगा कर बंद किया हुआ था. जिससे 108 एंबुलेंस के चालक को उत्तराखंड के विकास नगर से होते हुए 15 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: चंबा में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 25 चालान काटे

Intro:नेशनल हाईवे सड़क बंद होने से लोगों पर पढे मुसीबतों के पहाड़
शिलाई से रेफर पीड़ित को काफी समय परेशान होना पड़ा
फॉरेस्ट विभाग ने किलोड के पुल के ऊपर एंगल लगाकर सड़क बंद
Body:एक और कुदरत का कहर तो दूसरी और प्रशासन की बड़ी लापरवाह
पीड़ा से तड़प रहा था मरीज पर भारी पड़ा नेशनल हाईवे सड़क पिछले 48 घंटे से बिल्कुल बंद है जिस रास्ते 108 मरीज को पीड़ित व्यक्ति को पांवटा पहुंचा रही थी वहां पर भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने पूल के ऊपर लोहे एंगल लगा कर बंद कर दिया गया था 108 के पायलट को फिर उत्तराखंड के विकास नगर होते हुए 15 किलोमीटर से अधिक रास्ता पार करना पड़ा

ताजा मामला शिलाई क्षेत्र के सतौन कचची ढांग पर भारी भूस्खलन होने के कारण कफोटा जोगं बाया किलोड पुल भी बड़ी गाडीयों के लिए फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने लोहे का एगल लगा कर बंद कर दिया है। सुबह शिलाई से रेफर केस लेकर आ रही 108 एंबुलेंस के चालक को 15 किलोमीटर के आसपास ज्यादा चलना पड़ा वहाँ उतराखंड ओर हिमाचल सीमा पर जब उतराखंड के फोरेस्ट डिपार्टमेंट से पुछा गया तो उनहोंने कहा ये हिमाचल फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने बंद किया है जहाँ से 108 ऐबुंलेस भी नहीं निकली ओर बया बिकासनगर कम से कम10-15किलोमीटर का जयादा अधिक सफर पड़ता है।Conclusion:
Last Updated : Oct 9, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.