पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के माजरा सरकारी स्कूल में गुरुवार को 12वीं के दो छात्र गुटों मे खूनी झड़प हुई. जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. पीड़ित छात्र दसवीं कक्षा का बताया जा रहा है. इस घटना के बारे में स्कूल प्रसाशन ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद छात्र को उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया.
मिला जानकारी के अनुसार पहले भी कई बार इन छात्र गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आ चुका है. हालांकि अभी तक इस खूनी झड़प के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस घटना के बारे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गांब माजरा, मेलिंयो, मटक, माजरी और किरतपुर और सरस्वती स्कूल के कुछ छात्र इस मारपीट में शामिल है. वहीं माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: झंडूता में पूर्ण राज्यत्व दिवस की तैयारी जोरों पर, विधायक जीतराम कटवाल ने लिया तैयारियों का जायजा