ETV Bharat / state

लोस चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी, अब सिरमौर पुलिस महकमे में फेरबदल - कालाअंब थाना

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है. चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है. वहीं, सिरमौर पुलिस महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं.

concept
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 2:11 AM IST

नाहन: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है. चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है. वहीं, सिरमौर पुलिस महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं.एसपी का कार्यभार संभालने के बाद अजय कृष्ण शर्मा ने पहली बार तबादला आदेश जारी किए हैं. दूसरे जिलों में स्थानांतरित हुए एचएचओ की जगह खाली हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने एसएचओ को इधर से उधर तैनाती दी है. नए तबादला आदेशों के अनुसार कालाअंब, पांवटा साहिब और राजगढ़ को नए एसएचओ मिले हैं. नाहन शहर की गुन्नूघाट चौकी में भी नए प्रभारी की नियुक्ति हुई है.

concept
concept
कालाअंब थाना के प्रभारी संजय कुमार को पांवटा साहिब थाना लगाया है. पांवटा थाना के एचएचओ अशोक कुमार का तबादला कांगड़ा जिला के लिए हुआ है. शिमला से स्थानांतरित सब इंस्पेक्टर बलदेव कालाअंब के नए एचएचओ होंगे. राजगढ़ थाना में शिमला से स्थानांतरित हुए एसआई मस्तराम एसएचओ होंगे. गुन्नूघाट चौकी प्रभारी पदमदेव को रेणुका थाना में बतौर जांच अधिकारी तैनात किया गया है. जबकि, गुन्नूघाट चौकी में हरदेव नए प्रभारी होंगे. एसपी अजय कृष्ण शर्मा एचएचओ के तबादले और तैनाती की पुष्टि की है.

नाहन: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है. चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है. वहीं, सिरमौर पुलिस महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं.एसपी का कार्यभार संभालने के बाद अजय कृष्ण शर्मा ने पहली बार तबादला आदेश जारी किए हैं. दूसरे जिलों में स्थानांतरित हुए एचएचओ की जगह खाली हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने एसएचओ को इधर से उधर तैनाती दी है. नए तबादला आदेशों के अनुसार कालाअंब, पांवटा साहिब और राजगढ़ को नए एसएचओ मिले हैं. नाहन शहर की गुन्नूघाट चौकी में भी नए प्रभारी की नियुक्ति हुई है.

concept
concept
कालाअंब थाना के प्रभारी संजय कुमार को पांवटा साहिब थाना लगाया है. पांवटा थाना के एचएचओ अशोक कुमार का तबादला कांगड़ा जिला के लिए हुआ है. शिमला से स्थानांतरित सब इंस्पेक्टर बलदेव कालाअंब के नए एचएचओ होंगे. राजगढ़ थाना में शिमला से स्थानांतरित हुए एसआई मस्तराम एसएचओ होंगे. गुन्नूघाट चौकी प्रभारी पदमदेव को रेणुका थाना में बतौर जांच अधिकारी तैनात किया गया है. जबकि, गुन्नूघाट चौकी में हरदेव नए प्रभारी होंगे. एसपी अजय कृष्ण शर्मा एचएचओ के तबादले और तैनाती की पुष्टि की है.
सिरमौर में पुलिस महकमे में फेरबदल, एचएचओ के तबादले, हुए इधर से उधर
नाहन। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में ट्रांसफरों का दौर जारी है। चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है। वहीं, सिरमौर पुलिस महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं। एसपी का कार्यभार संभालने के बाद अजय कृष्ण शर्मा ने पहली बार तबादला आदेश जारी किए हैं। दूसरे जिलों में स्थानांतरित हुए एचएचओ की जगह खाली हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने एसएचओ को इधर से उधर तैनाती दी है। नए तबादला आदेशों के अनुसार कालाअंब, पांवटा साहिब और राजगढ़ को नए एसएचओ मिले हैं। नाहन शहर की गुन्नूघाट चौकी में भी नए प्रभारी की नियुक्ति हुई है। कालाअंब थाना के प्रभारी संजय कुमार को पांवटा साहिब थाना लगाया है। पांवटा थाना के एचएचओ अशोक कुमार का तबादला कांगड़ा जिला के लिए हुआ है। शिमला से स्थानांतरित सब इंस्पेक्टर बलदेव कालाअंब के नए एचएचओ होंगे। राजगढ़ थाना में शिमला से स्थानांतरित हुए एसआई मस्तराम एसएचओ होंगे। गुन्नूघाट चौकी प्रभारी पदमदेव को रेणुका थाना में बतौर जांच अधिकारी तैनात किया गया है। जबकि, गुन्नूघाट चौकी में हरदेव नए प्रभारी होंगे। एसपी अजय कृष्ण शर्मा एचएचओ के तबादले और तैनाती की पुष्टि की है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.