नाहन: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है. चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है. वहीं, सिरमौर पुलिस महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं.एसपी का कार्यभार संभालने के बाद अजय कृष्ण शर्मा ने पहली बार तबादला आदेश जारी किए हैं. दूसरे जिलों में स्थानांतरित हुए एचएचओ की जगह खाली हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने एसएचओ को इधर से उधर तैनाती दी है. नए तबादला आदेशों के अनुसार कालाअंब, पांवटा साहिब और राजगढ़ को नए एसएचओ मिले हैं. नाहन शहर की गुन्नूघाट चौकी में भी नए प्रभारी की नियुक्ति हुई है.
लोस चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी, अब सिरमौर पुलिस महकमे में फेरबदल - कालाअंब थाना
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है. चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है. वहीं, सिरमौर पुलिस महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं.
नाहन: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है. चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है. वहीं, सिरमौर पुलिस महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं.एसपी का कार्यभार संभालने के बाद अजय कृष्ण शर्मा ने पहली बार तबादला आदेश जारी किए हैं. दूसरे जिलों में स्थानांतरित हुए एचएचओ की जगह खाली हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने एसएचओ को इधर से उधर तैनाती दी है. नए तबादला आदेशों के अनुसार कालाअंब, पांवटा साहिब और राजगढ़ को नए एसएचओ मिले हैं. नाहन शहर की गुन्नूघाट चौकी में भी नए प्रभारी की नियुक्ति हुई है.