पांवटा साहिब: कोविड-19 के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण कई दिनों से ब्यूटी पार्लर और सैलून बंद हैं. अभी भी सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, ऐसे में प्रशासन ने ब्यूटी पार्लर और सैलून चलाने वालों को विशेष प्रशिक्षण दिया.
ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों को बताया गया कि दुकानें खुलने पर किस तरह से लोगों की हेयर कटिंग की जाए. वहीं, संचालकों का कहना है कि कोरोना महामारी के संकट में जिला के समस्त ब्यूटी पार्लर और सैलून आर्थिक मंदी से गुजर रहे है. भवन का किराया एवं कर्मचारियों का वेतन भी देना मुश्किल हो गया है.
इन्हीं सब बातों को देखते हुए जिला प्रशासन भी व्यापारियों को छूट देने के बारे में विचार कर रही है. सैलून वर्कर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो जानकारियां दी गई है उनका पालन कर कोविड-19 खतरे से बचा जा सकता है.यह महामारी लंबे समय तक चलने वाली है.
सैलून वर्कर ने कहाा कि सभी को डटकर इस वायरस से मुकाबला करना है. पिछले 2 महीने से सैलून वर्कर बिना आमदनी के घर में बैठे हैं. वहीं, खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि नाहन मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दर्जनों सैलून व ब्यूटी पार्लर के वर्कर को बताया कि किस तरह से कटिंग करनी है, कैसे सुरक्षा रखनी है.
कटिंग करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं. सेनिटाइजर से बार-बार हाथ साफ करें. मास्क का विशेष प्रयोग करें, ऐसी कई अहम जानकारियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई. गौरव धीमान ने कहा कि सैलून खोलने की अनुमति मिलते ही टीम अपना काम बखूबी निभाएगी.