नाहन: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं राष्ट्रीय फेडरेशनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर बुधवार को नाहन में विभिन्न संगठनों ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किया गया. जिसमें राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत विभिन्न संगठनों हिस्सा लिया.
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी एवं श्रमिक समन्वय समिति के बैनर तले 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कर्मचारियों और मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी बारिश के बावजूद इस प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
सीटू जिला कमेटी सिरमौर के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से 15 सूत्रीय उठाई गई, जिसमें वर्तमान जीवन यापन सूचकांक के आधार पर राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन 21000 पर प्रतिमाह घोषित करने, सरकारी कॉन्ट्रैक्ट, ठेकेदारी प्रथा, आउटसोर्स प्रणाली को खत्म करने, कर्मचारियों और मजदूरों को पक्का करने, आंगनबाड़ी, मिड डे मील और आशा वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित करने व पेंशन लाभ आदि मांगे शामिल है.
ये भी पढ़ें: ननकाना साहिब पर हमले का मामला, बजरंग दल बिलासपुर इकाई ने DC को सौंपा ज्ञापन
वहीं, आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदर्शन में सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स भी हिस्सा ले रही है. स्कीम वर्कर्स को सरकार बंद करने की कोशिश कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.