पांवटा साहिब: जिला के उपमंडल के पांवटा साहिब में इन दिनों चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. बीती रात शातिर पांवटा साहिब राष्ट्रीय राज्य मार्ग में रात का अंधेरे का फायदा उठाकर एक टी स्टॉल से फोटो स्टेट मशीन, नकदी और कुछ सामान उड़ा ले गए. इसके साथ ही चोर दुकान में रखी गई बीड़ी सिगरेट भी ले गए.
टी स्टाल में चोरी
चोरी की घटना के बाद टी स्टॉल मालिक राजेंद्र कुमार ने कहा कि वह लंबे अरसे से एसबीआई ब्रांच के सामने अपना टी स्टॉल चलाता है. शाम के समय अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था, लेकिन जब वह सुबह अपनी दुकान पर लौटा तो उसने देखा कि बाहर से उसकी दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे.
दुकानदार ने बताया 30 हजार का नुकसान
दुकानदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी दुकान में 15 हजार की फोटो स्टेट मशीन थी. इसके अलावा नकदी भी रखी हुई थी, जो चोर उड़ा कर ले गए. दुकानदार ने बताया कि उसे करीब 30 से 32 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दुकानदार राजेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि चोरी की चोरी की घटना को अंजाम देने वालों जल्द से जल्द पकड़ा जाए. साथ ही उसके सामान को बरामद किया जाए. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.