राजगढ़: प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो गई हैं. शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार सुबह जिला सिरमौर के राजगढ़ में भी बारिश हुई.
बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज
बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पिछले चार दिनों से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे. अब बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. क्षेत्र में बारिश होने से किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है. आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रासबीन और गोभी की फसलों के लिए बारिश संजीवनी बनकर बरसी है.
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा और रविवार को भारी बारिश, तेज हवा, बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है और कई जगह पर तेज हवाओं के चलने से नुकसान भी हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक, तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी