नाहनः डीसी सिरमौर डा.आरके परूथी ने आज उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते गठित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की.
पुलिस विभाग को निर्देश
बैठक में बर्ड फ्लू को जिला में फैलने से राकने के लिए तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. डीसी ने बैठक में पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कि कहा कि जिला में बाहर से लाई जाने वाली पॉलट्री को जिला में प्रवेश न करने दें. उन्होंने पशुपालन विभाग को जिला के मीट विक्रेताओं को कार्यशाला आयोजित कर बर्ड फ्लू की गंभीरता के बारे में जागरूक करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी तैयारियां पूर्ण रखें, ताकि बर्ड फ्लू के फैलने की स्थिति में लोगों को आवश्यक उपचार उपलब्ध हो सके.
विभाग द्वारा चिन्हित संस्थानों से ही खरीदें मुर्गियां
डीसी ने मुर्गी व्यवसाइयों से अनुरोध किया है कि वह विभाग द्वारा चिन्हित संस्थानों से ही मुर्गियां खरीदें, क्योंकि इन चिन्हित संस्थानों में समय-समय पर मुर्गियों में फैलने वाले रोगों की निगरानी की जाती है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि जिला में किसी भी स्थान पर मृत अवस्था में पाए जाने वाले पक्षियों को न छुएं और इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें, ताकि बर्ड फ्लू को फैलने से रोका जा सके और पंखनुमा पक्षियों को न खाने की हिदायत भी दी.
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एडीसी प्रियंका वर्मा, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम, बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जिला नोडल अधिकारी सचिन बिंद्रा सहित टास्क फोर्स के सदस्य भी मौजूद रहे.