सिरमौर: जिला सिरमौर के नाहन में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. युवक की पहचान 30 वर्षीय रिशु के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था, लेकिन युवक की मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।
बताया जा रहा है कि वह सोमवार रात युवक अमरपुर मोहल्ले में अपने एक दोस्त के घर चला गया था, लेकिन रात को सोने के बाद सुबह उठा ही नहीं. इसके बाद युवक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि युवक नशे का आदी था. बहरहाल युवक की मौत के कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.
मामले की पुष्टि एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने की है.
ये भी पढ़ें:खनन माफिया पर चला प्रशासन का डंडा, गिरी नदी में चार ट्रैक्टरों के काटे चालान