पांवटा साहिब: सिरमौर जिले की जनता ने इस बार पंचायत निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जनमत दिया है. यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में कही. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में जिला परिषद, सभी पंचायत विकास समितियां, सभी नगर परिषद सहित 70 फीसदी पंचायतें भाजपा समर्थित जीत कर आई हैं.
पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जनमत
प्रदेश में इस बार भाजपा ने अधिकतर जिला परिषदों पंचायत विकास समितियों पंचायतों और नगर परिषदों में कब्जा जमाया है. सिरमौर जिले में भी इस बार भाजपा को ऐतिहासिक जन समर्थन मिला है. सिरमौर जिला परिषद सहित सभी पंचायत विकास समितियों सभी नगर परिषद पर भाजपा समर्थकों का कब्जा हुआ है. भाजपा का दावा है कि जिले की 70 फीसदी पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रधान जीत कर आए हैं. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि सिरमौर की जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जन समर्थन प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि जिले की जनता केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के जयराम सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है और भाजपा में विश्वास जताया है.
कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का समर्थन लोकतांत्रिक
हालांकि भाजपा ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की सहायता से जिला परिषद बनाई है और पांवटा साहिब में कांग्रेस समर्थित पार्षद की मदद से नगर परिषद बनाई है. इसके चलते भाजपा की काफी किरकिरी भी हो रही है. इस संबंध में ऊर्जा मंत्री का मानना है कि नगर परिषद और जिला परिषद बनाने के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का समर्थन लेना लोकतांत्रिक है.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा सरकार पर हमलावर, सरकार को बताया जन समस्याओं की हकीकत से कोसों दूर