पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एसडीएम कार्यालय, बस स्टैंड परशुराम चौक और बद्रीपुर चौक के पास छात्रों ने लोगों को प्रदुषण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया. इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने लोगों को दिवाली के मौके पर पटाखे ना जलाने की अपील की.
छात्रों ने कहा कि पटाखों का इस्तेमाल कम करना चाहिए. आपके पटाखे जलाने पर किसी को खतरा पैदा नहीं होना चाहिए. साथ ही नाटक में बताया गया कि पटाखे खरीदने में बर्बाद किए पैसों से किसी गरीब परिवार की मदद कर उन्हें खुशी से दिवाली मनाने का मौका दें. इससे पर्यवारण प्रदूषित भी नहीं होगा.
छात्रों ने नाटक के माध्यम से बताया कि लोग पटाखों पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. ऐसे में इन पैसों का इस्तेमाल किसी अच्छी चीज के लिए किया जा सकता है. स्कूली छात्रों ने बताया कि हमें खुद ही इन सभी बातों पर ध्यान देना होगा. तभी हम दूसरों को समझा सकते हैं.
छात्रों ने लोगों से अपील करते हुए इस बार प्रदुषण रहित दिवाली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार पटाखों का कम इस्तेमाल करके गरीबों की सहायता करें.
ये भी पढ़ें: NH की खस्ताहालत से लोग परेशान, विधायक ने सरकार पर लगाए ये आरोप