पांवटा साहिब: उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में स्टाफ की कमी के कारण छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल में कुल 15 पदों में से 8 पद खाली चल रहे हैं. ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है.
माध्यमिक पाठशाला कफोटा में प्रधानाचार्य का पद भी लंबे समय से खाली चल रहा है, जबकि स्कूल में ढाई सौ के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों को भी सही ढंग से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अभिभावकों को छात्रों का भविष्य अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है.
स्थानीय लोगों ने इस समस्या को अपनी पंचायत और विधायकों के मध्य भी उठाया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है. स्कूली छात्रों ने बताया कि स्कूल में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं बंद हो चुकी हैं, जबकि यहां पर 10 पंचायतों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं बंद होने की वजह से छात्रों को आर्ट्स के सब्जेक्ट पढ़ने पड़ रहे हैं.
स्कूली छात्राओं ने बताया कि अध्यापकों के रिक्त पदों से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस समस्या को जल्द सुलझाने के लिए प्रदेश और स्थानीय नेताओं से गुहार लगाई है. स्कूल इंचार्ज जगदीश चौहान ने बताया कि स्कूल में एक अध्यापक को दो-दो विषय पढ़ाने पढ़ रहे हैं, ताकि छात्रों के सिलेबस को पूरा करवाया जा सके. परीक्षा का समय नजदीक आने की वजह से छात्रों को पूरी तैयारियां करवाई जा रही हैं, लेकिन अध्यापकों के रिक्त पद होने की वजह से छात्रों के साथ अध्यापकों को भी समस्याएं झेलनी पड़ रही है.
शिक्षकों की कमी को लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने के लिए प्रयास कर रही है. सरकार जल्द ही इस समस्या का समाधान करगी.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा