नाहन: एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने एक गरीब बुजुर्ग की मदद करने के लिए माजरा पुलिस की प्रशंसा की है. संरक्षण मुहिम के तहत माजरा पुलिस ने पांवटा साहिब की कोटड़ी ब्यास पंचायत के एक 70 वर्षीय गरीब बुजुर्ग की मदद की.
बताया जा रहा है कि कोटड़ी ब्यास पंचायत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग सलोचन अकेले झोपड़ी में रहते हैं. बुजुर्ग का कोई न होने के कारण पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उनकी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता है. हालत यह है कि इस गरीब बुजुर्ग की झोपड़ी भी ऐसी कि इसमें कोई दरवाजा तक नहीं है. वहीं, झोपड़ी में बल्ब के होल्डर तक टूट चुके हैं.
ऐसे में बेसहारा बुजुर्ग को माजरा पुलिस का सहारा मिला. बुजुर्ग ने जूते व पंखा उपलब्ध करवाने को कहा. जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को बुजुर्ग की झोंपड़ी में पंखा, बल्ब और दरवाजा लगवा दिया. इसके बाद पुलिस ने पीएचसी माजरा में बुजुर्ग का चैकअप करवाया और दवाइयां भी उपलब्ध करवाई.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने माजरा पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि संरक्षण मुहिम के तहत बुजुर्ग के लिए ये सब करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि अब समय-समय पर बुजुर्ग के हेल्थ चेकअप और अन्य व्यवस्थाओं का बीड़ा जवान ही उठाएंगे.