ETV Bharat / state

बेसहारा 70 वर्षीय बुजुर्ग की खाकी ने की मदद, SP सिरमौर ने माजरा पुलिस की थपथपाई पीठ

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत कोटड़ी ब्यास पंचायत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की माजरा पुलिस ने मदद की है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने माजरा पुलिस की प्रशंसा की है.

बुजुर्ग की मदद करने पहुंची माजरा पुलिस
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:22 PM IST

नाहन: एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने एक गरीब बुजुर्ग की मदद करने के लिए माजरा पुलिस की प्रशंसा की है. संरक्षण मुहिम के तहत माजरा पुलिस ने पांवटा साहिब की कोटड़ी ब्यास पंचायत के एक 70 वर्षीय गरीब बुजुर्ग की मदद की.

majra police helped old man in paonta sahib
बुजुर्ग की मदद करने पहुंची माजरा पुलिस

बताया जा रहा है कि कोटड़ी ब्यास पंचायत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग सलोचन अकेले झोपड़ी में रहते हैं. बुजुर्ग का कोई न होने के कारण पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उनकी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता है. हालत यह है कि इस गरीब बुजुर्ग की झोपड़ी भी ऐसी कि इसमें कोई दरवाजा तक नहीं है. वहीं, झोपड़ी में बल्ब के होल्डर तक टूट चुके हैं.

majra police helped old man in paonta sahib
बुजुर्ग की मदद करने पहुंची माजरा पुलिस

ऐसे में बेसहारा बुजुर्ग को माजरा पुलिस का सहारा मिला. बुजुर्ग ने जूते व पंखा उपलब्ध करवाने को कहा. जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को बुजुर्ग की झोंपड़ी में पंखा, बल्ब और दरवाजा लगवा दिया. इसके बाद पुलिस ने पीएचसी माजरा में बुजुर्ग का चैकअप करवाया और दवाइयां भी उपलब्ध करवाई.

majra police helped old man in paonta sahib
बुजुर्ग की मदद करने पहुंची माजरा पुलिस

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने माजरा पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि संरक्षण मुहिम के तहत बुजुर्ग के लिए ये सब करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि अब समय-समय पर बुजुर्ग के हेल्थ चेकअप और अन्य व्यवस्थाओं का बीड़ा जवान ही उठाएंगे.

नाहन: एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने एक गरीब बुजुर्ग की मदद करने के लिए माजरा पुलिस की प्रशंसा की है. संरक्षण मुहिम के तहत माजरा पुलिस ने पांवटा साहिब की कोटड़ी ब्यास पंचायत के एक 70 वर्षीय गरीब बुजुर्ग की मदद की.

majra police helped old man in paonta sahib
बुजुर्ग की मदद करने पहुंची माजरा पुलिस

बताया जा रहा है कि कोटड़ी ब्यास पंचायत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग सलोचन अकेले झोपड़ी में रहते हैं. बुजुर्ग का कोई न होने के कारण पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उनकी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता है. हालत यह है कि इस गरीब बुजुर्ग की झोपड़ी भी ऐसी कि इसमें कोई दरवाजा तक नहीं है. वहीं, झोपड़ी में बल्ब के होल्डर तक टूट चुके हैं.

majra police helped old man in paonta sahib
बुजुर्ग की मदद करने पहुंची माजरा पुलिस

ऐसे में बेसहारा बुजुर्ग को माजरा पुलिस का सहारा मिला. बुजुर्ग ने जूते व पंखा उपलब्ध करवाने को कहा. जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को बुजुर्ग की झोंपड़ी में पंखा, बल्ब और दरवाजा लगवा दिया. इसके बाद पुलिस ने पीएचसी माजरा में बुजुर्ग का चैकअप करवाया और दवाइयां भी उपलब्ध करवाई.

majra police helped old man in paonta sahib
बुजुर्ग की मदद करने पहुंची माजरा पुलिस

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने माजरा पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि संरक्षण मुहिम के तहत बुजुर्ग के लिए ये सब करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि अब समय-समय पर बुजुर्ग के हेल्थ चेकअप और अन्य व्यवस्थाओं का बीड़ा जवान ही उठाएंगे.

पुलिस का एक चेहरा ये भी, जब राजनीति भी न आए काम, तो ये रियल हीरो करते हैं अपना काम
-बेसहारा 70 वर्षीय बुजुर्ग की खाकी ने की मदद, चेकअप के साथ करवाई दवाइयां उपलब्ध
-पंखा भी करवाया मुहैया, झोपड़ी में लगवाया दरवाजा 
नाहन। जब समाज में कोई भी दिक्कत आती है या फिर कहीं राजनीति भी काम न आएं तो अपने जिस्म पर खाकी पहने ऐसे रियल हीरो काम आते हैं। जी हां एक ऐसा ही पुलिस का चेहरा सिरमौर की माजरा पुलिस का भी देखने को मिला है। ये रिपोर्ट देख आप भी खाकी के इन जवानों को सलाम करेंगे।
दरअसल उपमंडल पांवटा साहिब के तहत कोटड़ी ब्यास पंचायत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग सलोचन की पुलिस ने ऐसे मदद की, कि हरेक कोई खाकी के इस चेहरे की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है। इस बुजुर्ग के न कोई आगे है और न कोई पीछे। 
हालत यह थे कि झोपड़ी में रहने वाले इस गरीब बुजुर्ग के बल्ब के होल्डर तक टूट चुके थे। पैरों में पहनने के लिए जूते तक नहीं थे। बुजुर्ग का कोई न होने के कारण पड़ोस में रहने वाला एक परिवार इनकी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता है। इस गरीब की बुजुर्ग की झोपड़ी भी ऐसी कि इसमें कोई दरवाजा तक नहीं है। विकास के दावे करने वाले राजनेताओं की नजर भी कभी इस बुजुर्ग पर नहीं पड़ी। 
फिर क्या था, इसके लिए माजरा पुलिस के हैडकांस्टेबल नवीन सैनी को बुजुर्ग की हालत के बारे में जैसे ही पता चला तो वह भावुक हो उठे। फिर क्या था बेसहारा बुजुर्ग को माजरा पुलिस का सहारा मिला। बुजुर्ग ने जूते व पंखा उपलब्ध करवाने को कहा, तो एक दम पुलिस ने इसे स्वीकार कर लिया। सोमवार को बुजुर्ग की झोंपड़ी में फर्राटा पंखे की भी व्यवस्था हो गई। साथ ही झोंपड़ी में दरवाजा भी लग गया।
हैड कांस्टेबल नवीन सैनी व कांस्टेबल विक्की शर्मा ने पीएचसी माजरा में बुजुर्ग का चैकअप करवाया। बुजुर्ग को दवाएं भी उपलब्ध करवा दी गई। अब समय-समय पर बुजुर्ग की हेल्थ चैकअप के अलावा अन्य व्यवस्था का बीड़ा भी जवान उठाएंगे। झोंपड़ी में बिजली कनेक्शन तो था, लेकिन होल्डर व अन्य उपकरण टूट गए थे। लिहाजा अब पुलिस की पहल से बुजुर्ग की झोपड़ी में भी उजाला हो गया। 
उधर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने कहा कि संरक्षण मुहिम के तहत बुजुर्ग के लिए यह सब करने की कोशिश की गई। उन्होंने माजर पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की। 
Video & still pics Also Attached 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.