ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: तंजावुर के स्कूल में टीचर की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

तमिलनाडु के तंजावुर में एक सरकारी स्कूल में टीचर की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

government-school-teacher-murdered
तमिलनाडु के तंजावुर टीचर की हत्या का आरोपी युवक (ETV Bharat TAMIL NADU Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

तंजावुर: तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में एक टीचर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया. तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने इस मामले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार मल्लिपट्टिनम सरकारी हाई स्कूल में आज सुबह एक युवक घुसा और सीधे स्टाफ रूम में पहुंच गया. इससे पहले की स्कूल के अन्य स्टाफ उससे पूछताछ करते उसने वहां पहले से बैठी एक टीचर रमानी (26) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इससे स्कूल में खलबली मच गई. शिक्षिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और मामला दर्ज कर छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप की पहचान चिन्नमनई इलाके के रहने वाले माधवन (30) के रूप में हुई है.

सेतुबावसत्रम पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रमानी ने 4 महीने पहले ही स्कूल जॉइन किया था. आज रमानी स्कूल के टीचर्स लाउंज में बैठी थी. पुलिस ने बताया कि आरोप ने रमानी की गर्दन पर चाकू से हमला किया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. कहा जा रहा है कि आरोपी ने शादी का प्रस्ताव दिया था जिसे रमानी ने ठुकरा दिया था.

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने अपने शोक संदेश में कहा, 'शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती. अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें- पिता ने 22 साल के बेटे की हत्या की, शव को जंगल में जलाया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

तंजावुर: तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में एक टीचर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया. तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने इस मामले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार मल्लिपट्टिनम सरकारी हाई स्कूल में आज सुबह एक युवक घुसा और सीधे स्टाफ रूम में पहुंच गया. इससे पहले की स्कूल के अन्य स्टाफ उससे पूछताछ करते उसने वहां पहले से बैठी एक टीचर रमानी (26) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इससे स्कूल में खलबली मच गई. शिक्षिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और मामला दर्ज कर छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप की पहचान चिन्नमनई इलाके के रहने वाले माधवन (30) के रूप में हुई है.

सेतुबावसत्रम पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रमानी ने 4 महीने पहले ही स्कूल जॉइन किया था. आज रमानी स्कूल के टीचर्स लाउंज में बैठी थी. पुलिस ने बताया कि आरोप ने रमानी की गर्दन पर चाकू से हमला किया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. कहा जा रहा है कि आरोपी ने शादी का प्रस्ताव दिया था जिसे रमानी ने ठुकरा दिया था.

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने अपने शोक संदेश में कहा, 'शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती. अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें- पिता ने 22 साल के बेटे की हत्या की, शव को जंगल में जलाया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.