नाहन: सिरमौर प्रशासन ने जिले की सीमाओं से सटे इलाकों में क्वारंटाइन की व्यवस्था कर ली है. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने रविवार को हरियाणा के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व उत्तराखंड के साथ लगते पांवटा साहिब क्षेत्रों का दौरा किया.
उपायुक्त ने नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी.कोरोना वायरस से बचाव के मध्य नजर जिला में क्वारंटाइन के लिए कालाअंब के निजी संस्थान हिमालयन कॉलेज में 400 बेड सहित मेस की सुविधा कर ली गई है. इसी तरह पांवटा साहिब के गुरुद्वारा में भी 400 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है.
इस दौरान कोई इमरजेंसी हो ने पर स्थिति को देखते हुए दोनों जगहों पर 1000-1000 लोगों व्यवस्था की जाएगी. क्वारंटाइन में मेस के साथ-साथ 24 घंटे 7 दिन मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध रहेगी. इशके साथ ही पुलिस की तैनाती भी रहेगी, जिससे कोई व्यक्ति वहां से भगाने की कोशिश न करें.
उपायुक्त डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कालाअंब के हिमालयन कॉलेज व पांवटा साहिब के गुरुद्वारा में क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति आता है, तो उसे संबंधित जगह पर रखा जा सके. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखें और घर पर ही रहे.
इसके साथ ही आवश्यक चीजों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. वहीं, हर रोज कर्फ्यू में ढील भी दी जा रही है. ऐसे में लोगों को बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक फूड हेल्पलाइन और मेडिकल हेल्पलाइन भी शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ-साथ उपायुक्त ने यह निर्देश भी जारी किए कि आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों में 2 से अधिक व्यक्ति अगर पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों में रह रहे लोगों से सीएम जयराम की अपील, कहा- जहां हैं वहीं रहें