ETV Bharat / state

सिरमौर जिप अध्यक्षा सीमा कन्याल ने संभाला कार्यभार, बोलीं: आम जनता तक पहुंचाएंगे सभी योजनाएं

नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने कार्यभार संभाल लिया है. सीमा कनयाल ने कहा कि जिला परिषद में बतौर अध्यक्षा वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएंगी, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके.

Seema kanyal sirmaur
Seema kanyal sirmaur
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:47 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा सीमा कन्याल ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया है. इस दौरान नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल समेत अन्य भाजपा के नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने पदभार संभालने पर नवनिर्वाचित अध्यक्षा को शुभकामनाएं दी. पदभार संभालने के बाद सीमा कन्याल ने अपनी प्राथमिकताओं को भी रखा.

मीडिया से बात करते हुए जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा सीमा कनयाल ने कहा कि जिला परिषद में बतौर अध्यक्षा वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएंगी, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके.

वीड़ियो.

सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने दी बधाई

वहीं, बातचीत में जिला सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में आम जनता ने प्रदेश की जयराम सरकार के कामकाज पर मुहर लगाई है. सिरमौर में जिला परिषद के अलावा बीजेपी ने नाहन व पांवटा साहिब की नगर परिषद के साथ-साथ राजगढ़ नगर पंचायत में भी जीत दर्ज की है. उन्होंने जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष- उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को भी बधाई दी.

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के किले में सेंधमारी लगाकर भाजपा ने जिला परिषद पर कब्जा जमाया था और कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा को उपाध्यक्ष का पद देकर पूरी बाजी पलटकर रख दी थी.

पढ़ें: खाकी की पाठशाला! नाहन में सॉफ्ट स्पीक पर पुलिस जवानों को दिए जा रहे टिप्स

नाहन: सिरमौर जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा सीमा कन्याल ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया है. इस दौरान नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल समेत अन्य भाजपा के नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने पदभार संभालने पर नवनिर्वाचित अध्यक्षा को शुभकामनाएं दी. पदभार संभालने के बाद सीमा कन्याल ने अपनी प्राथमिकताओं को भी रखा.

मीडिया से बात करते हुए जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा सीमा कनयाल ने कहा कि जिला परिषद में बतौर अध्यक्षा वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएंगी, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके.

वीड़ियो.

सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने दी बधाई

वहीं, बातचीत में जिला सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में आम जनता ने प्रदेश की जयराम सरकार के कामकाज पर मुहर लगाई है. सिरमौर में जिला परिषद के अलावा बीजेपी ने नाहन व पांवटा साहिब की नगर परिषद के साथ-साथ राजगढ़ नगर पंचायत में भी जीत दर्ज की है. उन्होंने जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष- उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को भी बधाई दी.

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के किले में सेंधमारी लगाकर भाजपा ने जिला परिषद पर कब्जा जमाया था और कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा को उपाध्यक्ष का पद देकर पूरी बाजी पलटकर रख दी थी.

पढ़ें: खाकी की पाठशाला! नाहन में सॉफ्ट स्पीक पर पुलिस जवानों को दिए जा रहे टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.