शिमला: पहाड़ी से पत्थर गिरने से शिमला जिला में दादी और पोती की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना बीते दिन रविवार दोपहर को पेश आई .
यह घटना शिमला जिला के तहत आने वाली दुम्मी पंचायत के झोलो गांव में मतलू खड्ड के पास की है. यहां खेत में जेसीबी से काम करने के दौरान एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरा. इस पत्थर की चपेट में एक महिला और उसकी पोती आ गई जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई.
मृतक महिला के बेटे विजय कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया "रविवार 12 जनवरी को दोपहर के समय गीता देवी और उनकी पोती वर्षा पशुओं के लिए चारा लाने मतलू खड्ड के पास पहाड़ी पर गई थीं. इस दौरान करीब 100 मीटर ऊपर कडोलिया निवासी बेसर दत्त और केवल राम अपने खेत में जेसीबी मशीन से काम करवा रहे थे. जेसीबी चालक हरी नंद की लापरवाही से एक बड़ा पत्थर नीचे की तरफ गिर गया, जो सीधा गीता देवी और वर्षा पर जा गिरा."
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने दादी और पोती को मृत पाया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "पत्थर गिरने से दादी और पोती की मौत का मामला सामने आया. पुलिस को मामले की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है".
ये भी पढ़ें: देवभूमि फिर हुई शर्मसार, शमशान घाट के गेट के पास पड़ी मिली नवजात बच्ची, पुलिस कर रही मामले की जांच