ETV Bharat / state

सिरमौर जिले में 3 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, 2 पर भाजपा को मिली जीत

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 7:04 PM IST

सिरमौर जिले में कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है तो वहीं, भाजपा ने 2 पर कब्जा किया है. जानें कैसा रहा जिले की पांच सीटों पर परिणाम... (Sirmaur District Election Result 2022)

Sirmaur District Election Result 2022
Sirmaur District Election Result 2022

सिरमौर: हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. बात अगर सिरमौर जिले की पांचों सीटों की करें तो कांग्रेस ने 3 और भाजपा ने 2 सीटों पर कब्जा किया है. आपको बताते हैं कि सिरमौर जिले की पांचों सीटों पर क्या रहा परिणाम. (Sirmaur District Election Result 2022) (Himachal Assembly Election Result 2022)

पच्छाद विधानसभा सीट: जिले की पच्छाद विधानसभा सीट पर कमल खिल गया है. यहां से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने जीत हासिल की है. बता दें कि इस सीट पर 9 राउंड में मतगणना हुई. जिसमें रीना कश्यप ने 20630 मत हासिल किए और जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी दयाल प्यारी ने कुल 16837 वोट हासिल किए. वहीं, कांग्रेस से नाराज निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गंगूराम मुसाफिर को 12946 वोट पड़े. इसके अलावा राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार भृगु को 8013, सीपीआईएम प्रत्याशी आशीष कुमार को 536, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय सिंह को 552 और नोटा को 464 वोट पड़े. (Pachhad Election Result 2022) (Sirmaur District Election Result 2022)

नाहन विधानसभा सीट: नाहन विधासनभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और आखिरकार जीत की चाबी कांग्रेस की झोली में आकर गिरी. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी को जीत मिली है. इस सीट पर 9 राउंड में मतगणना पूरी हुई. कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी को कुल 34545 वोट पड़े वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल ने कड़ी टक्कर देते हुए 33057 वोट हासिल किए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुनिल शर्मा को 381, निर्दलीय और एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार को 117, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह 295, बहुजन समाज पार्टी को अयोध्या प्रसाद वर्मा को 258 और नोटा को 468 वोट पड़े.

श्री रेणुकाजी विधानसभा सीट: श्री रेणुका जी सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार और भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के बीच ही मुकाबला रहा. इस मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार जीते. 9 राउंड में मतगणना पूरी हुई. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार को 27846 वोट पड़े वहीं, भाजपा प्रत्याशी नरायण सिंह ने 27126 वोट हासिल किए. वहीं, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी जगमोहन सिंह ने 2074, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम किशन ने 674 वोट हासिल किए. वहीं, नोटा को 482 वोट पड़े. (Shri Renuka Ji Seat) (Himachal Assembly Election Result 2022) (shri RenukaJi Election Result 2022)

पांवटा साहिब विधानसभा सीट: पांवटा साहिब सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को पटखनी देते हुए जीत भाजपा की झोली में डाल दी है. बता दें कि पांवटा साहिब सीट के लिए 8 राउंड में मतगणना हुई. भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को कुल 30585 वोट पड़े वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को कुल 22104 वोट पड़े. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष ठाकुर को 5058 वोट हासिल हुए.

शिलाई विधानसभा सीट: सिरमौर जिले की शिलाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांंग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह तोमर को पटखनी दी है. कांंग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान को कुल 31430 वोट पड़े. वहीं, भाजपा प्रत्याशी को 31019 वोट पड़े. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नाथूराम चौहान को 479, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी को 452 और नोटा को 523 वोट पड़े. बता दें कि इस सीट पर 8 राउंड में मतगणना हुई.

2017 में क्या थे नतीजे: बात अगर 2017 के विधानसभा चुनावों की करें तो पिछली बार जिले की चार सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी वहीं, कांग्रेस केवल एक सीट पर कब्जा करने में कामयाब हो सकी थी. पच्छाद से रीना कश्यप, नाहन से राजीव बिंदल, पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी, शिलाई से बलवीर वर्मा ने जीत हासिल की थी वहीं, शेष बची श्री रेणुकाजी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल 2022 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा, जनता तक पहुंचा रिवाज बदलने का नाराः सीएम जयराम ठाकुर

सिरमौर: हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. बात अगर सिरमौर जिले की पांचों सीटों की करें तो कांग्रेस ने 3 और भाजपा ने 2 सीटों पर कब्जा किया है. आपको बताते हैं कि सिरमौर जिले की पांचों सीटों पर क्या रहा परिणाम. (Sirmaur District Election Result 2022) (Himachal Assembly Election Result 2022)

पच्छाद विधानसभा सीट: जिले की पच्छाद विधानसभा सीट पर कमल खिल गया है. यहां से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने जीत हासिल की है. बता दें कि इस सीट पर 9 राउंड में मतगणना हुई. जिसमें रीना कश्यप ने 20630 मत हासिल किए और जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी दयाल प्यारी ने कुल 16837 वोट हासिल किए. वहीं, कांग्रेस से नाराज निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गंगूराम मुसाफिर को 12946 वोट पड़े. इसके अलावा राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार भृगु को 8013, सीपीआईएम प्रत्याशी आशीष कुमार को 536, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय सिंह को 552 और नोटा को 464 वोट पड़े. (Pachhad Election Result 2022) (Sirmaur District Election Result 2022)

नाहन विधानसभा सीट: नाहन विधासनभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और आखिरकार जीत की चाबी कांग्रेस की झोली में आकर गिरी. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी को जीत मिली है. इस सीट पर 9 राउंड में मतगणना पूरी हुई. कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी को कुल 34545 वोट पड़े वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल ने कड़ी टक्कर देते हुए 33057 वोट हासिल किए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुनिल शर्मा को 381, निर्दलीय और एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार को 117, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह 295, बहुजन समाज पार्टी को अयोध्या प्रसाद वर्मा को 258 और नोटा को 468 वोट पड़े.

श्री रेणुकाजी विधानसभा सीट: श्री रेणुका जी सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार और भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के बीच ही मुकाबला रहा. इस मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार जीते. 9 राउंड में मतगणना पूरी हुई. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार को 27846 वोट पड़े वहीं, भाजपा प्रत्याशी नरायण सिंह ने 27126 वोट हासिल किए. वहीं, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी जगमोहन सिंह ने 2074, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम किशन ने 674 वोट हासिल किए. वहीं, नोटा को 482 वोट पड़े. (Shri Renuka Ji Seat) (Himachal Assembly Election Result 2022) (shri RenukaJi Election Result 2022)

पांवटा साहिब विधानसभा सीट: पांवटा साहिब सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को पटखनी देते हुए जीत भाजपा की झोली में डाल दी है. बता दें कि पांवटा साहिब सीट के लिए 8 राउंड में मतगणना हुई. भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को कुल 30585 वोट पड़े वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को कुल 22104 वोट पड़े. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष ठाकुर को 5058 वोट हासिल हुए.

शिलाई विधानसभा सीट: सिरमौर जिले की शिलाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांंग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह तोमर को पटखनी दी है. कांंग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान को कुल 31430 वोट पड़े. वहीं, भाजपा प्रत्याशी को 31019 वोट पड़े. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नाथूराम चौहान को 479, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी को 452 और नोटा को 523 वोट पड़े. बता दें कि इस सीट पर 8 राउंड में मतगणना हुई.

2017 में क्या थे नतीजे: बात अगर 2017 के विधानसभा चुनावों की करें तो पिछली बार जिले की चार सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी वहीं, कांग्रेस केवल एक सीट पर कब्जा करने में कामयाब हो सकी थी. पच्छाद से रीना कश्यप, नाहन से राजीव बिंदल, पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी, शिलाई से बलवीर वर्मा ने जीत हासिल की थी वहीं, शेष बची श्री रेणुकाजी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल 2022 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा, जनता तक पहुंचा रिवाज बदलने का नाराः सीएम जयराम ठाकुर

Last Updated : Dec 8, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.