ETV Bharat / state

गर्मी शुरू होते ही भेड़ पालकों ने किया पहाड़ों का रुख, यहां डालेंगे बसेरा - भेड़

गर्मी में मवेशियों के मरने के डर से भेड़ पालकों ने बदला अपना ठिकाना

गर्मियां शुरू होते ही गद्दियों ने किया पहाड़ो का रुख
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 5:45 PM IST

नाहन: गर्मियां शुरू होते ही भेड़ पालकों ने मैदानी इलाकों से पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया हैं, जिससे भेड़ पालक बकरियों के साथ मैदानी इलाकों से चूड़धार के जंगलों में पहुंच रहे हैं.

Sheep spinach Getaway
गर्मी शुरू होते ही भेड़ पालकों ने किया पहाड़ों का रुख

गद्दियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से पशुओं के मरने का खतरा बढ़़ जाता है, इसलिए वो समय से पहले ही पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चूड़धार में बर्फबारी होने के कारण उन्हें इस बात की चिंता सताती है, कि वो अपने मवेशियों के साथ वहां कैसे रहेंगे.

गर्मी शुरू होते ही भेड़ पालकों ने किया पहाड़ों का रुख

बता दें कि पहाड़ों में 8 माह का समय बिताने के बाद भेड़ पालक सर्द मौसम आते ही मैदानी इलाकों का रुख करेंगे. इसी बीच दिन-रात मीलों पैदल चलते समय उन्हें जान का खतरा भी रहता है. भेड़ पालक चूड़धार से किन्नौर के चित्रकूट घाटी की तरफ जल्दी रुख करेंगे.

नाहन: गर्मियां शुरू होते ही भेड़ पालकों ने मैदानी इलाकों से पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया हैं, जिससे भेड़ पालक बकरियों के साथ मैदानी इलाकों से चूड़धार के जंगलों में पहुंच रहे हैं.

Sheep spinach Getaway
गर्मी शुरू होते ही भेड़ पालकों ने किया पहाड़ों का रुख

गद्दियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से पशुओं के मरने का खतरा बढ़़ जाता है, इसलिए वो समय से पहले ही पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चूड़धार में बर्फबारी होने के कारण उन्हें इस बात की चिंता सताती है, कि वो अपने मवेशियों के साथ वहां कैसे रहेंगे.

गर्मी शुरू होते ही भेड़ पालकों ने किया पहाड़ों का रुख

बता दें कि पहाड़ों में 8 माह का समय बिताने के बाद भेड़ पालक सर्द मौसम आते ही मैदानी इलाकों का रुख करेंगे. इसी बीच दिन-रात मीलों पैदल चलते समय उन्हें जान का खतरा भी रहता है. भेड़ पालक चूड़धार से किन्नौर के चित्रकूट घाटी की तरफ जल्दी रुख करेंगे.

Download link 
https://we.tl/t-CqVOkeU2PR  


गर्मियां शुरू होते ही गद्दियों ने किया पहाड़ो का रुख 

चूड़धार घाटी की तरफ रवाना हो रहे गद्दी

चूड़धार में ज्यादा बर्फबारी के चलते झेलनी पड़ेंगी परेशानी

इस बार चूड़धार से जल्द किन्नौर के चिटकुल जाएगें गद्दी

 दिसम्बर के मध्य वापस मैदानी इलाकों का रुख करेंगे गद्दी

 नाहन। गर्मियां शुरू होते ही गद्दियों ने मैदानी इलाकों से पहाड़ो की और रुख करना शुरू कर दिया हैं। इन दिनों गद्दी  भेड़ बकरियों के साथ मैदानी इलाकों से चूड़धार के जंगलों में पहुंच रहे हैं। 

दरअसल मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए गद्दियों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। इन दिनों गद्दी अपने भेड़ बकरियों को लेकर सिरमौर जिला से चूड़धार घाटी की तरफ रवाना हो रहे है। गद्दियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से पशुओं के मरने का खतरा बढ़़ जाता है। ऐसे में वह समय से पहले ही पहाड़ों की तरफ रुख कर लेते है।

बाईट-गद्दी

 इस वर्ष चूड़धार में अत्यधिक बर्फ जमी पड़ी है। इसलिए भेड़ पालकों को चिंता भी सत्ता रही है कि वहां पर कैसे अपने मवेशियों के साथ रहेंगे। गद्दियों का कहना है कि चूड़धार में बर्फबारी होने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वह इस बार चूड़धार से किन्नौर के चित्रकूट घाटी की तरफ जल्दी रुख करेंगे।

बाईट- गद्दी 

कुल मिलाकर से माह का समय व्यतीत करने के बाद गद्दी सर्द मौसम लौटते ही वापिस मैदानी इलाकों का रुख करेंगे। दिन रात मीलों पैदल सफर कर इन गद्दियों को कई पड़ाव पर जानमाल का खतरा भी रहता है। आंधी हो या तूफान, भारी बारिश हो या बर्फ, पूरे सालभर इन गद्दियों का जीवन चक्र यूं ही रहता हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.