नाहनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई ने शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को डाइट संस्थान में शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षक संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मेजर जनरल कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर शौर्य सम्मान समारोह का शुभारंभ किया.
दरअसल इस सम्मान समारोह के दौरान जहां शहीदों की याद में पूरा आयोजन स्थल भारत मां के जयकारों से गूंज उठा, तो वहीं एबीबीपी द्वारा देश भक्ति पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की खास बात यही रही कि मेजर जनरल अतुल कौशिक ने देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. मेजर जनरल अतुल कौशिक ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को शत-शत नमन किया.
शहीदों के नक्शे कदम पर चलने का किया आहवान
मीडिया से बात करते हुए मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि आज जिन शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया गया, उन्हें वह शत-शत नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी का मोटा संस्कार निस्वार्थ भावना व त्याग रहा है.
ये संस्कार हमारे योद्धाओं के मन में कूट-कूट कर भरे हैं और जब भी देश को इनकी जरूरत होती है तो ये योद्धा निस्वार्थ भावना से अपने कार्य को पूरा करके देश के प्रति बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह शहीदों के नक्शे कदम पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएं.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल