नाहनः सिरमौर जिला के डिग्री काॅलेज में सुविधाओं व प्राध्यापकों की कमी की पोल आए दिन खुल रही है और इसको लेकर छात्र संगठन लगातार आवाज बुलंद किए हुए हैं. इसी को लेकर अब ददाहू डिग्री काॅलेज की कुछ मांगों को छात्र संगठन एसएफआई ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार के समक्ष उठाया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा ज्ञापन
दरअसल गुरूवार को ददाहू डिग्री काॅलेज की एसएफआई इकाई ने डीसी सिरमौर से मुलाकात कर उनके माध्यम से एक ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा. ज्ञापन में छात्र संगठन ने ददाहू डिग्री काॅलेज के अपने भवन का निर्माण करवाने सहित प्राध्यापकों की कमी को जल्द पूरा करने की मांग उठाई है.
पढ़ेंः 2022 के रण के लिए तैयार धूमल, चुनाव लड़ने के दिए संकेत
एसएफआई जिला कमेटी ने बताई समस्याएं
एसएफआई जिला कमेटी के सदस्य दक्ष ने कहा कि पिछले 3 सालों में प्राध्यापकों की कमी के कारण नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लग रही है.यहां तक की काॅलेज के पास अपना भवन नहीं है. एसएफआई सरकार से मांग करती है कि काॅलेज भवन का निर्माण व प्राध्यापकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इन समस्याओं का खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.
संगड़ाह व हरिपुरधार काॅलेज में भी प्राध्यापकों की कमी का उठा था मामला
बता दें कि पिछले दिनों संगड़ाह व हरिपुरधार काॅलेज में भी प्राध्यापकों की कमी को लेकर छात्र संगठन मुखर हुए थे और प्रदर्शन के जरिये सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की थी. अब ददाहू काॅलेज की समस्याओं को एसएफआई ने सरकार के समक्ष उठाया है.
पढ़ें- मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी