ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: नामांकन के अंतिम दिन रीना और मुसाफिर समेत 7 लोगों ने भरे नामांकन

पच्छाद विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन पच्छाद उपचुनाव के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे.

nomination file
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:22 PM IST

नाहन: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर आज नामांकन भरने का अंतिम दिन था. इसी के चलते पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज सात लोगों ने अपना नामाकंन भरा है. रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजगढ़ ने इसकी जानकारी दी.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि रीना कश्यप पत्नी कुलदीप कश्यप गांव और डाकघर शाया चबरोन तहसील राजगढ़ ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपना नामाकंन भरा. वहीं. गंगूराम मुसाफिर पुत्र माघु राम गांव डिलमन डाकघर कुज्जी तहसील पच्छाद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से नामाकंन भरा है.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

एसडीएम ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र जोन्डा राम निवासी गांव भनोग डाकघर डिम्बर तहसील राजगढ़ और दयाल प्यारी पत्नी पृथ्वी सिंह गांव बथीवली डाकघर कुज्जी, तहसील पच्छाद और सुरेन्द्र पाल पुत्र चेत राम गांव धरोली डाकघर शरगांव तहसील राजगढ़ और पवन कुमार पुत्र यशपाल गांव चाण्डो डाकघर जयहर तहसील पच्छाद ने अपना नामाकंन स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भरा.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

वहीं, दिनेश आर्य पुत्र जीवन सिंह आर्य ने इन्डियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामाकंन भरा है.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी
बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को मतदान होगा और दो दिन बाद 24 को नतीजे घोषित होंगे. लोकसभा चुनाव में धर्मशाला के विधायक किशन कपूर के कांगड़ा और पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप के शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद ये दोनों विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं.
nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

ये भी पढ़ें - धर्मशाला उपचुनाव: विजय इंद्र कर्ण ने भरा नामांकन, 'कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव'

नाहन: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर आज नामांकन भरने का अंतिम दिन था. इसी के चलते पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज सात लोगों ने अपना नामाकंन भरा है. रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजगढ़ ने इसकी जानकारी दी.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि रीना कश्यप पत्नी कुलदीप कश्यप गांव और डाकघर शाया चबरोन तहसील राजगढ़ ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपना नामाकंन भरा. वहीं. गंगूराम मुसाफिर पुत्र माघु राम गांव डिलमन डाकघर कुज्जी तहसील पच्छाद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से नामाकंन भरा है.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

एसडीएम ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र जोन्डा राम निवासी गांव भनोग डाकघर डिम्बर तहसील राजगढ़ और दयाल प्यारी पत्नी पृथ्वी सिंह गांव बथीवली डाकघर कुज्जी, तहसील पच्छाद और सुरेन्द्र पाल पुत्र चेत राम गांव धरोली डाकघर शरगांव तहसील राजगढ़ और पवन कुमार पुत्र यशपाल गांव चाण्डो डाकघर जयहर तहसील पच्छाद ने अपना नामाकंन स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भरा.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

वहीं, दिनेश आर्य पुत्र जीवन सिंह आर्य ने इन्डियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामाकंन भरा है.

nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी
बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को मतदान होगा और दो दिन बाद 24 को नतीजे घोषित होंगे. लोकसभा चुनाव में धर्मशाला के विधायक किशन कपूर के कांगड़ा और पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप के शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद ये दोनों विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं.
nomination file
नामांकन भरते प्रत्याशी

ये भी पढ़ें - धर्मशाला उपचुनाव: विजय इंद्र कर्ण ने भरा नामांकन, 'कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव'

Intro:नाहन। वर्तमान विधानसभा उप-चुनाव के तहत 55-पच्छाद (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज नामाकंन अंतिम दिन सात लोगों ने अपना नामाकंन भरा। यह जानकारी आज यहां रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम राजगढ, नरेश वर्मा ने दी।
Body:उन्होंने बताया कि रीना कश्यप पत्नी कुलदीप कश्यप गांव व डाकघर शाया चबरोन तहसील राजगढ ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपना नामाकंन भरा। वहीं गंगूराम मुसाफिर पुत्र माघु राम गांव डिलमन डाकघर कुज्जी तहसील पच्छाद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से नामाकंन भरा।
उन्होंने बताया कि आशीष कुमार पुत्र जोन्डा राम निवासी गांव भनोग डाकघर डिम्बर तहसील राजगढ ओर दयाल प्यारी पत्नी पृथ्वी सिंह गांव बथीवली डाकघर कुज्जी, तहसील पच्छाद व सुरेन्द्र पाल पुत्र चेत राम गांव धरोली डाकघर शरगांव तहसील राजगढ व पवन कुमार पुत्र यशपाल गांव चाण्डो डाकघर जयहर तहसील पच्छाद ने अपना नामाकंन स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भरा और दिनेश आर्य पुत्र जीवन सिंह आर्य ने इन्डियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामाकंन भरा। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.