नाहन: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर आज नामांकन भरने का अंतिम दिन था. इसी के चलते पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज सात लोगों ने अपना नामाकंन भरा है. रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजगढ़ ने इसकी जानकारी दी.
एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि रीना कश्यप पत्नी कुलदीप कश्यप गांव और डाकघर शाया चबरोन तहसील राजगढ़ ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपना नामाकंन भरा. वहीं. गंगूराम मुसाफिर पुत्र माघु राम गांव डिलमन डाकघर कुज्जी तहसील पच्छाद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से नामाकंन भरा है.
एसडीएम ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र जोन्डा राम निवासी गांव भनोग डाकघर डिम्बर तहसील राजगढ़ और दयाल प्यारी पत्नी पृथ्वी सिंह गांव बथीवली डाकघर कुज्जी, तहसील पच्छाद और सुरेन्द्र पाल पुत्र चेत राम गांव धरोली डाकघर शरगांव तहसील राजगढ़ और पवन कुमार पुत्र यशपाल गांव चाण्डो डाकघर जयहर तहसील पच्छाद ने अपना नामाकंन स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भरा.
वहीं, दिनेश आर्य पुत्र जीवन सिंह आर्य ने इन्डियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामाकंन भरा है.
ये भी पढ़ें - धर्मशाला उपचुनाव: विजय इंद्र कर्ण ने भरा नामांकन, 'कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव'