ETV Bharat / state

सिरमौर में सेवा सेतु पोर्टल शुरू, घरद्वार पर ही मिलेंगी 50 से अधिक सेवाएं - Seva Setu portal news

सिरमौर प्रशासन ने जिला में आवश्यक सेवाओं को घरद्वार पर मुहैया करवाने के लिए सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल की शुरुआत की है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया.

Seva Setu portal started in Sirmaur
सिरमौर में सेवा सेतु पोर्टल शुरू
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:10 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान आमजन की सेवाओं संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सिरमौर जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. सिरमौर प्रशासन ने जिला में आवश्यक सेवाओं को घरद्वार पर मुहैया करवाने के लिए सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल की शुरुआत की है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया. इस सेवा के तहत लोगों को 50 से अधिक सेवाएं अब घरद्वार पर ही मिल सकेंगी.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के सेवा प्रदाता www.dcsirmaur.com पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया के लिए सेवा प्रदाता के पास मोबाइल नंबर अनिवार्य है, जिस पर ओटीपी के माध्यम से ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी. इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण खुद कर सकते हैं या व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी की जांच के बाद जिला प्रशासन द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

DC Sirmaur
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी

डीसी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जिला के लोगों को स्वास्थ्य, पलंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, कार ड्राइवर, वेल्डर, पेंटर, लेखाकार, माली, श्रमिक, दर्जी, कुक, धोबी इत्यादि मांग पर आधारित सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इन सेवाओं के लिए दरों का निर्धारण जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाताओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत सम्मलित किया जाएगा, जिससे भविष्य में उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए इन योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध हो सके.

वीडियो

सिरमौर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करेंगे वर्क फोर्स

डीसी सिरमौर ने कहा कि प्रदेश से संबंधित जो लोग दूसरे राज्यों में कार्य कर रहे थे और लॉकडाउन की वजह से वर्तमान में जिला में हैं. ये लोग भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाकर आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बार्बर जो पंजीकृत नहीं हैं, वह भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारी व जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर इस संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी होंगे. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में एक वर्क फोर्स तैयार की जाएगी, ताकि जिला सिरमौर सबसे पहले आत्मनिर्भर जिला की ओर बढ़ सके.

कुल मिलाकर कोरोना के इस संकटकाल में लोगों को जहां घर द्वार पर 50 से अधिक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. वहीं संबंधित सेवाओं में लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. जिला प्रशासन की यह अनूठी पहल सराहनीय प्रयास है. अब देखना यह होगा कि इस दिशा में प्रशासन को कितनी कामयाबी मिलती है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत की मुहिम लाई रंग, सार्थक की मदद के लिए सामने आए नाटी किंग कुलदीप शर्मा व मैराथन धावक सुनील

नाहन: कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान आमजन की सेवाओं संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सिरमौर जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. सिरमौर प्रशासन ने जिला में आवश्यक सेवाओं को घरद्वार पर मुहैया करवाने के लिए सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल की शुरुआत की है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया. इस सेवा के तहत लोगों को 50 से अधिक सेवाएं अब घरद्वार पर ही मिल सकेंगी.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के सेवा प्रदाता www.dcsirmaur.com पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया के लिए सेवा प्रदाता के पास मोबाइल नंबर अनिवार्य है, जिस पर ओटीपी के माध्यम से ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी. इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण खुद कर सकते हैं या व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी की जांच के बाद जिला प्रशासन द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

DC Sirmaur
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी

डीसी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जिला के लोगों को स्वास्थ्य, पलंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, कार ड्राइवर, वेल्डर, पेंटर, लेखाकार, माली, श्रमिक, दर्जी, कुक, धोबी इत्यादि मांग पर आधारित सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इन सेवाओं के लिए दरों का निर्धारण जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाताओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत सम्मलित किया जाएगा, जिससे भविष्य में उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए इन योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध हो सके.

वीडियो

सिरमौर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करेंगे वर्क फोर्स

डीसी सिरमौर ने कहा कि प्रदेश से संबंधित जो लोग दूसरे राज्यों में कार्य कर रहे थे और लॉकडाउन की वजह से वर्तमान में जिला में हैं. ये लोग भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाकर आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बार्बर जो पंजीकृत नहीं हैं, वह भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारी व जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर इस संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी होंगे. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में एक वर्क फोर्स तैयार की जाएगी, ताकि जिला सिरमौर सबसे पहले आत्मनिर्भर जिला की ओर बढ़ सके.

कुल मिलाकर कोरोना के इस संकटकाल में लोगों को जहां घर द्वार पर 50 से अधिक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. वहीं संबंधित सेवाओं में लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. जिला प्रशासन की यह अनूठी पहल सराहनीय प्रयास है. अब देखना यह होगा कि इस दिशा में प्रशासन को कितनी कामयाबी मिलती है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत की मुहिम लाई रंग, सार्थक की मदद के लिए सामने आए नाटी किंग कुलदीप शर्मा व मैराथन धावक सुनील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.