नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गुन्नूघाट क्षेत्र में मुख्य पोस्ट ऑफिस के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नाहन निवासी श्याम सैनी के तौर पर हुई है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय व्यक्ति श्याम सैनी अपनी स्कूटी पर जा रहे थे. इसी बीच पोस्ट ऑफिस के समीप किसी अज्ञात वाहन से स्कूटी की टक्कर हो गई. हादसे के बाद श्याम सैनी को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
जिला की एएसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर एक बस सहित एक अन्य वाहन भी खड़ा था. लिहाजा किस वाहन से टक्कर हुई, इसको लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: गुड़िया रेप व हत्या मामले में अनिल उर्फ नीलू दोषी करार, 11 मई को सजा पर होगी सुनवाई