सिरमौर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान अधिकारियों के साथ आगामी सात दिन की रणनीति बनाई है. बिंदल ने कहा इस दौरान सभी गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा.
इस दौरान खंड विकास अधिकारी पांवटा ब्लॉक, शिलाई ब्लॉक और नाहन ब्लॉक के तहत सभी पंचायतों का औचक निरीक्षण करेंगे. पंचायतों में सभी गरीब मजदूरों को प्रदेश सरकार राशन उपलब्ध करवाएगी. बिंदल ने कहा प्रदेश में पांव पसार रही कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है. इस दौरान लोगों को सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि पांवटा साहिब के साथ लगती सभी पंचायतों का निरीक्षण किया गया है. लोगों की सूची तैयार कर ली गई है. वहीं, ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पंचायतों में सेनिटाइजर और मास्क बांटे गए हैं या नहीं. सभी पंचायतों में आगामी सात दिनों तक गरीब लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जाएगा.