नाहन: पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने शनिवार दोपहर नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश की जयराम सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. पूर्व सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों पर प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना फैलाने के आरोप लगाए हैं.
पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजन सुशांत ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज अगर हिमाचल प्रदेश में कोरोना को सबसे ज्यादा कोई फैला रहा है, तो वह प्रदेश की सरकार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार के मंत्री प्रदेश की जनता को खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में दो-दो नियम नहीं होंगे, उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दूसरों को नसीहत देने और प्रदेश की जनता को उपदेश देने की बजाय उस नसीहत को अपने उपर लागू करें.
पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने कहा प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, करीब 10 लाख बेरोजगार नौजवान रोजगार की तलाश में हैं. 2 लाख युवा जो हिमाचल के अन्य राज्यों से आए हैं वह भी बेरोजगार हो गए हैं. इन सबको जोड़कर प्रदेश में इस वक्त कुल 14 लाख बेरोजगार हैं. राजन सुशांत ने कहा कि आज बेरोजगारी, मजदूरों, किसानों, नौजवानों, विद्यार्थियों, दुकानदारों, व्यापारियों, विस्थापितों की अनेकों समस्याएं हैं, जिनको सुलझाने में सरकार बुरी तरह असफल हुई है.
डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए एक सशक्त विकल्प हिमाचल प्रदेश की जनता को देने जा रहे हैं. प्रदेश में हिमाचल की जनता का, हिमाचल की जनता के द्वारा और हिमाचल की जनता के लिए, जिसमें कार्यकर्ता, नेता और हाइकमान भी हिमाचल का होगा. राजन ने कहा कि समस्याएं भी हिमाचल की होंगी और समाधान भी हिमाचल का होगा. वह एक क्षेत्रीय दल गठित करने जा रहे हैं, जिसको मजबूती देने के लिए वह और उनकी टीम हिमाचल का भ्रमण कर रही है.
कुल मिलाकर पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने प्रदेश की जयराम सरकार को कई मुद्दों पर जमकर खरी खोटी सुनाई. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में जल्द ही गठित किए जाने वाले तीसरे मोर्चे द्वारा प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात भी कहीं है.
ये भी पढ़ें: ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग पर लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप, 'चहेतों को मिल रहे टेंडर'