नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में भीषण गर्मी के बीच गुरूवार दोपहर 2 बजे से शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. जोरदार बारिश के बीच जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है, वहीं ये बारिश किसानों के लिए भी लाभदायक मानी जा रही है.
दरअसल, नाहन में इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए हैं. इस बार नाहन में गर्मी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, कुछ समय से बारिश न होने के कारण गर्मी से लोग खासे परेशान थे. ऐसे में गुरूवार दोपहर को हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. यही नहीं किसानों के लिए भी ये बारिश काफी लाभदायक साबित होगी.
बता दें कि गुरूवार सुबह से ही शहर में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर 2 बजे जोरदार बारिश शुरू हुई. जो कि लोगों व किसानों के लिए राहत लेकर बरसी है.
ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली