नाहनः सात बच्चों सहित आठ की जान लेने वाली स्कूल बस दुर्घटना के मामले में पुलिस ने डीएवीएन स्कूल ददाहू के प्रिंसिपल एवं बस मालिक को गिरफ्तार किया है. बाद में प्रिंसिपल को 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया.
संगड़ाह पुलिस ने शुक्रवार देर शाम कार्रवाई अमल में लाई. उधर डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि मेकेनिकल रिपोर्ट में उक्त बस में खराबी बताई गई है. इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
गौरतलब है कि गत 5 जनवरी को संगड़ाह-ददाहू सड़क पर खड़कोली स्थान पर हुई उक्त बस दुर्घटना को लेकर पहले केवल मृतक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. 9 जनवरी को संगड़ाह में वामपंथी संगठनों के प्रदर्शन व अभिभावकों के दबाव के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है.
बता दें कि जिला प्रशासन संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में है. ददाहू में चल रहे डीएवीएन स्कूल की बस हादसे की मेजिस्ट्रेट जांच में पाया गया है कि चालक के पास बस को चलाने का कोई लाइसेंस नहीं था. मृतक चालक के पास एलएमवी लाइसेंस नहीं था, जबकि बस चलाने के लिए हेवी लाइसेंस जरूरी था.
यही नहीं नौनिहालों को ढोने के लिए स्कूल प्रबंधन ने खटारा बस चलाई थी. खटारा बस कई बार खराब रहती थी. बावजूद इसके इसे बच्चों को ढोने के लिए लगाया गया. बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में सात बच्चों सहित चालक की भी मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी पूरी दुर्घटना की जांच कर रही थी.