नाहन: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है और इस दिशा में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरफ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन कोविड-19 की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री पूरी स्थिति का आंकलन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से भी पूरे प्रदेश के आलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थिति की सही जानकारी ले रहे हैं. यदि कहीं कोई कमी दिख रही है, तो उसे दुरूस्त करने के निर्देश दे रहे हैं.
'प्रदेश में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में बेडों की संख्या को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके साथ-साथ प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं. चाहे वह ऑक्सीजन की बात हो, चाहे बेड या फिर अन्य सुविधाएं, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. लिहाजा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
लोगों से पहले की तरह कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने का आग्रह
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हिमाचलवासियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि संक्रमण की पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर जब से आई है, तब से कोरोना का भय भी खत्म हो गया है. मास्क लगाना छोड़ दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. लिहाजा कोविड प्रोटोकॉल को फालो करने बेहद आवश्यक है.
कुल मिलाकर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जहां प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जताई है, वहीं यह भी कहा कि इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में लोगों के सहयोग की भी बेहद आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सरकार ने केंद्र से मांगे 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड क्षमता 3 हजार से ज्यादा करने का लक्ष्य