नाहन: संगड़ाह उपमंडल में स्थानीय एसडीएम ने सुरक्षित जगहों की बजाय अपनी दुकानों के सामने पटाखों के स्टाल लगाने वाले दर्जनों दुकानदारों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस की ओर से दर्जनों पटाखों की दुकानें हटाई गईं.
एसडीएम संगड़ाह व प्रशासन की ओर से पटाखे बेचने के लिए बस अड्डा से विश्रामगृह तक की सड़क के पास खुली जगहों का चयन किया गया है जबकि दुकानदारों ने अपनी सुविधा के अनुसार दुकानों के बाहर सड़क पर पटाखों के स्टाल सजाए हुए हैं.
गौरतलब है कि सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह में कोई भी फायर स्टेशन और सरकारी स्तर पर आग बुझाने की व्यवस्था न होने के कारण आगजनी की घटनाओं के प्रति ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है.
पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई रमेश का कहना है कि प्रशासन के निर्देशानुसार भीड़भाड़ वाली जगहों और बाजार में आगजनी की आशंका को देखते हुए उक्त कार्रवाई की गई है. सभी दुकानदारों को नियमों की अवहेलना कर पटाखों की बिक्री न करने की हिदायत दी गई है.