नाहनः सिरमौर जिला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के प्रयास बड़े स्तर पर शुरू हो गए हैं. जिला प्रशासन इस दिशा में गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है. इसी के तहत जिला सिरमौर के प्रत्येक घर तक कपड़े के थैले पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है, ताकि लोग पॉलीथीन के इस्तेमाल की अपनी आदतों को बदल सकें.
जिला प्रशासन ने सभी सिलाई सेंटरों, महिला मंडल व स्वयंसेवी समूहों को एक महीने में साढ़े 5 लाख कपड़े के थैले तैयार करने का टारगेट दिया है. बता दें कि कपड़े के थैले तैयार करने के लिए प्रशासन की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है.
डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर के हर घर को एक निशुल्क कपड़े का थैला देने का प्रशासन ने निर्णय लिया है. हर घर को पहले एक निशुल्क थैला देने के लिए व्यापार मंडल के सहयोग से थैलों को दुकानों के जरिए पहुंचाया जाएगा. जिला को पॉलिथीन से पूर्ण रूप से मुक्त करने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है.