सिरमौर: शिलाई के रहने वाले कपिल देव ने मानवता के लिए एक मिसाल पेश की है. कपिल ने सड़क पर घायल पड़ी एक मादा लंगूर की जान बचाई है. कपिल का कहना है कि अगर कोई जानवर घायल है तो उसे नजरअंदाज न करें. कपिल पशु पालन विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं.
सड़क किनारे मिली घायल मादा लंगूर
कपिल को शिलाई के गंगटोली गांव में सड़क किनारे दो लंगूर दिखाई पड़े. कपिल ने पास जाकर देखा तो एक मादा लंगूर और उसका बच्चा बुरी तरह जख्मी थे. जांचने पर उसने पाया कि बच्चे की तो मौत हो चुकी है, लेकिन मादा लंगूर जिंदा है. ऐसे में कपिल ने मादा लंगूर को वहीं पर प्राथमिक उपचार दिया और उसे गाड़ी में डालकर घर ले आए.
घर पर कपिल ने लंगूर का इलाज जारी रखा और अच्छे तरीके से उसकी देखभाल की. अब मादा लंगूर की स्थिति पहले से कई बेहतर है. कपिल की मानें तो चोट के निशान देखकर अंदाजा लग रहा है कि लंगूर को किसी कार ने चोटिल किया है. कपिल का कहना है कि बेजुबान पशु पक्षियों को बचाना हमारा फर्ज है तो किसी घायल जानवर को नजरअंदाज न करें.
ये भी पढ़ें: ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर