पांवटा साहिब: केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश की फार्मा इंडस्ट्री इन दिशा पूरी तरह से निर्देशों का पालन कर रही है. कंपनी में काम करने वाले कामगारों को कंपनी के गेट पर सेफ डिस्टेंस पर खड़ा करके सर्वप्रथम उनके हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
बता दें कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कामगारों का बॉडी टेंपरेचर लिया जाता है, उसके बाद ही उन्हें पैकिंग जोन में जाने की इजाजत मिलती है. पैकिंग जोन के गेट पर पहुंचने के बाद पूरी तरह से सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कैप, मास्क के साथ गाउन दिया जाता है.
मटेरियल को ट्रांसपोर्ट करने से पहले भी वाहन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. है जिससे की माल ले जा रहे वाहन चालक को भी किसी भी प्रकार का वायरस का खतरा ना हो सके.
ये भी पढ़ें:कर्फ्यू: कुल्लू में जरूरी दवाओं की डिलीवरी करेगा दवा विक्रेता संघ, घर पर मिलेंगी दवाइयां