ETV Bharat / state

दांव पर बिंदल की प्रतिष्ठा, वोट के लिए घर-घर फैलाई झोली, मांगा जा रहा समर्थन

भाजपा को फिर से नाहन नगर परिषद पर काबिज करना डॉ. बिंदल की सबसे बड़ी चुनौती है. साथ ही इस चुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल से जोड़ा जा रहा है. इस चुनाव में भाजपा की जीत या हार विधानसभा चुनाव का भविष्य भी तय करेगा. बहरहाल नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल के लिए यह चुनाव किसी बड़ी प्रतिष्ठा से कम नहीं है.

Panchayati Raj Election in nahan, नाहन में पंचायती राज चुनाव
विधायक डॉ. राजीव बिंदल वोट मांगते हुए.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 5:56 PM IST

नाहन: आगामी नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. भले ही यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जा रहे हैं, लेकिन पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनता के समर्थन के लिए बिंदल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

दरअसल भाजपा को फिर से नाहन नगर परिषद पर काबिज करना डॉ. बिंदल की सबसे बड़ी चुनौती है. साथ ही इस चुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल से जोड़ा जा रहा है. इस चुनाव में भाजपा की जीत या हार विधानसभा चुनाव का भविष्य भी तय करेगा. बहरहाल नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल के लिए यह चुनाव किसी बड़ी प्रतिष्ठा से कम नहीं है.

वीडियो.

कई दिनों से विधायक बिंदल नाहन के विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे हैं

यही वजह है कि डॉ. बिंदल अब वोट के लिए नाहन विधानसभा क्षेत्र के न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्र में स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं के समक्ष झोली फैला रहे हैं. पिछले कई दिनों से विधायक बिंदल जहां नाहन के विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे हैं.

वहीं, गुरूवार को भी उन्होंने नाहन शहर के मुख्य बाजार में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को साथ लेकर दुकानदारों से समर्थन मांगा. इस दौरान डॉ. बिंदल ने वर्तमान में भाजपा समर्थित नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा. साथ ही मीडिया से बातचीत में विकास कार्यों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

'नाहन शहर जहां गंदगी मुक्त हुआ'

मीडिया से बातचीत में डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जयराम सरकार के कुशल नेतृत्व में नाहन में भाजपा समर्थित नगर परिषद ने विकास के कई कार्य किए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नाहन शहर की पेयजल समस्या का समाधान करना है. बिंदल ने यह भी कहा कि नगर परिषद के प्रयासों के चलते नाहन शहर जहां गंदगी मुक्त हुआ है, वहीं शहर में बड़े स्तर पर पार्किंग स्थलों का भी निर्माण हुआ है.

भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील

बिंदल ने लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील की. साथ ही कहा कि लोगों के सहयोग से ही शहर में विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता है. कुल मिलाकर इन चुनाव में भाजपा विधायक डा. राजीव बिंदल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

अब देखना यह होगा कि पिछले कई दिनों से बिंदल के तूफानी प्रचार का मतदाताओं पर क्या असर पड़ता है. अलबत्ता इतना जरूर है कि विधायक बिंदल ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है.

नाहन: आगामी नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. भले ही यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जा रहे हैं, लेकिन पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनता के समर्थन के लिए बिंदल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

दरअसल भाजपा को फिर से नाहन नगर परिषद पर काबिज करना डॉ. बिंदल की सबसे बड़ी चुनौती है. साथ ही इस चुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल से जोड़ा जा रहा है. इस चुनाव में भाजपा की जीत या हार विधानसभा चुनाव का भविष्य भी तय करेगा. बहरहाल नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल के लिए यह चुनाव किसी बड़ी प्रतिष्ठा से कम नहीं है.

वीडियो.

कई दिनों से विधायक बिंदल नाहन के विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे हैं

यही वजह है कि डॉ. बिंदल अब वोट के लिए नाहन विधानसभा क्षेत्र के न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्र में स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं के समक्ष झोली फैला रहे हैं. पिछले कई दिनों से विधायक बिंदल जहां नाहन के विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे हैं.

वहीं, गुरूवार को भी उन्होंने नाहन शहर के मुख्य बाजार में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को साथ लेकर दुकानदारों से समर्थन मांगा. इस दौरान डॉ. बिंदल ने वर्तमान में भाजपा समर्थित नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा. साथ ही मीडिया से बातचीत में विकास कार्यों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

'नाहन शहर जहां गंदगी मुक्त हुआ'

मीडिया से बातचीत में डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जयराम सरकार के कुशल नेतृत्व में नाहन में भाजपा समर्थित नगर परिषद ने विकास के कई कार्य किए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नाहन शहर की पेयजल समस्या का समाधान करना है. बिंदल ने यह भी कहा कि नगर परिषद के प्रयासों के चलते नाहन शहर जहां गंदगी मुक्त हुआ है, वहीं शहर में बड़े स्तर पर पार्किंग स्थलों का भी निर्माण हुआ है.

भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील

बिंदल ने लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील की. साथ ही कहा कि लोगों के सहयोग से ही शहर में विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता है. कुल मिलाकर इन चुनाव में भाजपा विधायक डा. राजीव बिंदल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

अब देखना यह होगा कि पिछले कई दिनों से बिंदल के तूफानी प्रचार का मतदाताओं पर क्या असर पड़ता है. अलबत्ता इतना जरूर है कि विधायक बिंदल ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.