नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 113 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 13 ऐसे मतदान केंद्र शामिल हैं, जिन्हें संवेदनशील घोषित किया गया है. लिहाजा इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. बता दें कि सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की तैनाती संवेदनशील और उन मतदान केंद्रों पर की जाती है, जहां अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि 13 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिन पर सूक्ष्म पर्यवेक्षको की तैनाती होगी. यह निर्णय भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुरूप लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है.
ये 13 मतदान केंद्र होंगे संवेदनशील, रहेगी पैनी नजर
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में स्थापित मतदान केंद्र 55/4- टाली भुज्जल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनोरा में स्थापित मतदान केंद्र 55/12- सनौरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जदोल टपरोली में स्थापित मतदान केंद्र 55/16-जदोल टपरोली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ में स्थापित मतदान केंद्र 55/33- राजगढ़-1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाना मछेर में स्थापित मतदान केंद्र 55/55- लाना मछेर.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ में स्थापित मतदान केंद्र 55/60- मानगढ़, पंचायत भवन नारग में स्थापित मतदान केंद्र 55/72-नारग-1, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग में स्थापित मतदान केंद्र 55/73-नारग-2, पंचायत भवन डिलमन में स्थापित मतदान केंद्र 55/87-डिलमन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनाटिक्कर स्थापित मतदान केंद्र 55/90- नैनाटिक्कर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला महल प्रीत नगर में स्थापित मतदान केंद्र 55/95- महल प्रीत नगर, पंचायत भवन रजयूं (जामन की सैर) में स्थापित मतदान केंद्र 55/102-द्रंग व राजकीय माध्यमिक विद्यालय रजयूं मलाणा में स्थापित मतदान केंद्र 55/103-रजयूं मलाणा को संवेदनशील घोषित किया गया है.