राजगढ़/सिरमौर: हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में उबाल है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है. वहीं, पच्छाद कांग्रेस ने भी हाथरस घटना को लेकर अपना विरोध जताया है.
पच्छाद कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला और मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर राजगढ़ एसडीएम नरेश वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. पच्छाद कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर का कहना है कि हाथरस मामले को लेकर पूरे देश में योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा है और जिला सिरमौर के लोगों में रोष व्याप्त है.
जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा की जब से देश में भाजपा की सरकार बनी हुई है तब से इस तरह की घटनाओं ने जोर पकड़ा हुआ है. भाजपा सरकार में गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है. राजगढ़ नगर पंचयात के पूर्व अध्यक्ष दिनेश आर्य ने कहा की इस तरह की घटनाओं ने हमारे देश को शर्मसार कर दिया है.
दिनेश आर्य ने कहा कि एक ओर सरकार जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देती है वहीं, दूसरी ओर इस तरह की घटना सामने आ रही है. आज हर माता-पिता अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पच्छाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुधीर ठाकुर ने भी हाथरस कांड को लेकर यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है.