राजगढ़: बनीयूरा बाबा मंदिर परिसर में पच्छाद भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने भी शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक रीना कश्यप ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.
रीना कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. रीना कश्यप ने कहा कि रासू मांदर क्षेत्र पच्छाद विधान सभा का सबसे दूर दराज क्षेत्र है और यहां कि समस्याओं से वह भली भांति परिचित हैं. इन समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निवारण किया जा रहा है.
पच्छाद विकास सभा क्षेत्र का सर्वांगीण व समग्र विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. पूरे विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पेयजल और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करने के लिए वे लगातार प्रयारत हैं.
पेयजल मिशन के तहत टाली भूज्जल पंचायत को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 16 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है. इस क्षेत्र मे बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए शीला बाग में 33 केवी सबस्टेशन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. विधायक ने कोटी पधोग में औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान का भी शुभारंभ किया.
ये भी पढे़ं: खुले में सांस लेने लगी अब जिंदगी! हमीरपुर के इन पार्कों में सैर करने पहुंच रहे लोग