ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में ओवरलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई, 1.40 लाख का ठोका जुर्माना - पांवटा साहिब में ओवरलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई

पांवटा साहिब में ओवलोडिड टिप्परों पर पुलिस व आरटीओ विभाग सख्त हो गया है. इसी के तहत पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में शुक्रवार देर रात ओवलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई अमल में लाई. इस दौरान टीम ने 6 टिप्पर मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 1.40 लाख रुपये का जुर्माना (Overloaded tippers fined in Paonta Sahib) लगाया.

पांवटा साहिब में ओवरलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई
पांवटा साहिब में ओवरलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:55 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में ओवलोडिड टिप्परों पर पुलिस व आरटीओ विभाग सख्त हो गया है. इसी के तहत पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में शुक्रवार देर रात ओवलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई अमल में लाई. इस दौरान टीम ने 6 टिप्पर मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 1.40 लाख रुपये का जुर्माना (Overloaded tippers fined in Paonta Sahib) लगाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने स्थानीय विश्वकर्मा चौक पर रात्रि 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नाका लगाया हुआ था. इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी.

नाकाबंदी के दौरान टीम को 6 टिप्पर ऐसे मिले, जिसमें क्षमता से अधिक भार ढोया जा रहा था. टिप्पर मालिकों पर शिकंजा कसते हुए टीम ने इन आधा दर्जन टिप्परों पर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना किया. विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. बता दें कि पांवटा साहिब में खनन सामग्री या फिर अन्य सप्लाई को टिप्परों व ट्रकों पर क्षमता से अधिक ढोया जा रहा है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां हादसे की भी आशंका बनी रहती है. यही नहीं क्षमता से अधिक भार होने के चलते टिप्परों की रफ्तार धीमी होने से अन्य वाहन चालकों को ट्रैफिक की भी समस्या से दोचार होना पड़ता है.

पांवटा साहिब में भी मुख्य सड़क पर क्षमता से अधिक भार ढोने वाले टिप्परों व ट्रकों को अक्सर देखा जा सकता हैं. ऐसे में अब पुलिस ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं. उधर पूछे जाने पर डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने जुर्माना लगाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन टिप्परों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: अब परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित समय पर ही करवाएगा कर्मचारी चयन आयोग: संजय ठाकुर

नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में ओवलोडिड टिप्परों पर पुलिस व आरटीओ विभाग सख्त हो गया है. इसी के तहत पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में शुक्रवार देर रात ओवलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई अमल में लाई. इस दौरान टीम ने 6 टिप्पर मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 1.40 लाख रुपये का जुर्माना (Overloaded tippers fined in Paonta Sahib) लगाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने स्थानीय विश्वकर्मा चौक पर रात्रि 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नाका लगाया हुआ था. इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी.

नाकाबंदी के दौरान टीम को 6 टिप्पर ऐसे मिले, जिसमें क्षमता से अधिक भार ढोया जा रहा था. टिप्पर मालिकों पर शिकंजा कसते हुए टीम ने इन आधा दर्जन टिप्परों पर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना किया. विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. बता दें कि पांवटा साहिब में खनन सामग्री या फिर अन्य सप्लाई को टिप्परों व ट्रकों पर क्षमता से अधिक ढोया जा रहा है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां हादसे की भी आशंका बनी रहती है. यही नहीं क्षमता से अधिक भार होने के चलते टिप्परों की रफ्तार धीमी होने से अन्य वाहन चालकों को ट्रैफिक की भी समस्या से दोचार होना पड़ता है.

पांवटा साहिब में भी मुख्य सड़क पर क्षमता से अधिक भार ढोने वाले टिप्परों व ट्रकों को अक्सर देखा जा सकता हैं. ऐसे में अब पुलिस ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं. उधर पूछे जाने पर डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने जुर्माना लगाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन टिप्परों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: अब परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित समय पर ही करवाएगा कर्मचारी चयन आयोग: संजय ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.