नाहन: जिला सिरमौर में ददाहू कस्बे के साथ सटे धबूड़ी टिक्कर गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 64 वर्षीय एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
वारदात की सूचना मिलते ही रेणुका पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने शव के साथ बंदूक को भी कब्जे में लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है. फिलहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि शख्स ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहा था.
मानसिक रूप से था परेशान
जांच के दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की है. परिजनों ने बताया कि तपेंद्र सिंह पिछले दो-तीन दिनों से एल्कोहल ले रहा था और अपने कमरे में ही रहता था, गुरुवार शाम को को उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बताया जा रहा है कि मृतक बिजली बोर्ड से टीमेट के पद से सेवानिवृत हुआ है. एसएचओ देवी सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है. बंदूक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. वहीं, एसपी डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने थाना रेणुका जी में आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
सीएम जयराम ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश, कहा: हमेशा के लिए नहीं लगाया जा सकता कर्फ्यू